17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंज महोत्सव का दूसरा दिन: लोक कलाकारों ने गीत-नृत्य से झुमाया

सिल्ली: सिल्ली स्टेडियम में आयोजित गूंज महोत्सव के दूसरे दिन झारखंड के लोकगीतों व नृत्य की झलक दिखी. स्थानीय कलाकारों द्वारा कुरमाली झूमर गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पंचपरगना के सुबोध प्रमाणिक व साथियों ने पाइका नृत्य से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं पंच परगना छऊ नृत्य दल के अजीत चंद्र […]

सिल्ली: सिल्ली स्टेडियम में आयोजित गूंज महोत्सव के दूसरे दिन झारखंड के लोकगीतों व नृत्य की झलक दिखी. स्थानीय कलाकारों द्वारा कुरमाली झूमर गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पंचपरगना के सुबोध प्रमाणिक व साथियों ने पाइका नृत्य से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं पंच परगना छऊ नृत्य दल के अजीत चंद्र महतो, सुनील कुमार व साथी द्वारा नागपुरी गीत-नृत्य तथा वंशीधर महतो व विकास महतो (चंदनकियारी) द्वारा पांता नृत्य की प्रस्तुति दी गयी.

बोकारो के कुमार सतीश व गौतम महतो ने पौराणिक एवं खोरठा गीत-नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मंच संचालन गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया. मौके पर रांची जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, तमाड़ प्रमुख पार्वती देवी, डॉ शशिभूषण महतो, गौतम कृष्ण साहू, जयपाल सिंह उपस्थित थे.

सुदेश ने मोतियाबिंद के मरीजों का हाल लिया : गूंज महोत्सव के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रांची इस्ट व गूंज परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में चिह्नित 46 मरीजों का सिल्ली रेफरल अस्पताल में ऑपरेशन किया गया. वहीं शिविर में लगभग 200 मरीजों की जांच की गयी. ऑपरेशन कराये मरीजों का हाल लेने गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश महतो सिल्ली सरकारी अस्पताल गये.
सिल्ली शहर की हुई साफ-सफाई : गूंज परिवार व सिल्ली व्यवसायिक संघ द्वारा गूंज महोत्सव के अवसर पर सिल्ली शहर की साफ-सफाई की गयी. सिल्ली पुराना बुंडू मोड़ चौक से सिल्ली मेन रोड तक सफाई की गयी. इसमें गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, पूर्व मुखिया सुरेश मुंडा सहित व्यवसायिक संघ के सदस्य शामिल थे.
गुलाबी रंग में रंगा सिल्ली शहर : गूंज महोत्सव को लेकर सिल्ली शहर फिर से गुलाबी रंग में रंग गया है. सिल्ली वासी अपने घरों को पिंक सिटी में तब्दील करने में जुटे हैं. पूरे शहर में पहली बार आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से रौनक बढ़ गयी है.
मेगा स्वास्थ्य शिविर आज से
गूंज महोत्सव परिसर में 20 दिसंबर से मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में आर्किड मेडिकल सेंटर रांची, स्वास्थ्य/ चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग आरपीएस हॉस्पिटल, रांची के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतिश सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ओपी मनसरिया, रिम्स रांची के पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर बरियातु के विभिन्न रोगों के चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे. साथ ही ब्लड शुगर, मलेरिया, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप की जांच की जायेगी. जानकारी गूंज परिवार द्वारा दी गयी.
कृषि प्रदर्शनी व कैंडल मार्च 22 को
महोत्सव परिसर में 22 दिसंबर को कृषि प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसके मुख्य अतिथि राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह होंगे. किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक उन्नत खेती पर विचार रखेंगे. वहीं 22 दिसंबर को जनजागरण कार्यक्रम के तहत सिल्ली के मान सम्मान तथा विकास की प्रतिबद्धता जताने के लिए कैंडल मार्च निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें