28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के शहरी क्षेत्र की सड़कों को चमकाने की योजना तैयार

रांची: राज्य के शहरी क्षेत्र की सड़कों को चमकाया जायेगा. इसकी योजना तैयार कर ली गयी है. इसके अलावा राज्य में एनएच को भी चमकाने की योजना है. इसके तहत सड़क के दोनों किनारे ब्लॉक टाइल्स लगाये जायेंगे. ब्लॉक टाइल्स लगाने से सड़कों के किनारे सुंदर बनेंगे, साथ ही पार्किंग के लिए जगह मिलेगी. विभागीय […]

रांची: राज्य के शहरी क्षेत्र की सड़कों को चमकाया जायेगा. इसकी योजना तैयार कर ली गयी है. इसके अलावा राज्य में एनएच को भी चमकाने की योजना है. इसके तहत सड़क के दोनों किनारे ब्लॉक टाइल्स लगाये जायेंगे. ब्लॉक टाइल्स लगाने से सड़कों के किनारे सुंदर बनेंगे, साथ ही पार्किंग के लिए जगह मिलेगी.
विभागीय इंजीनियरों का कहना है कि ब्लॉक टाइल्स लग जाने से गंदगी से भी बचा जा सकेगा. वहीं, धूल की समस्या नहीं रहेगी. सामान्य स्थिति में सड़क के नीचे गड्ढा होने की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. अचानक बाइक या अन्य वाहन सड़क किनारे उतरते हैं और दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. ब्लॉक टाइल्स लगने से यह स्थिति नहीं होगी. इंजीनियरों का कहना है कि इससे जल जमाव की स्थिति भी नहीं होती है. ढलाई नहीं होने की वजह से पानी नीचे चला जाता है. योजना का इस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है. इसके बाद योजना की स्वीकृति जल्द ली जायेगी. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
राजधानी रांची में भी जगह जगह लगाये गये हैं टाइल्स
रांची के शहरी इलाके में भी कई महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे ब्लॉक टाइल्स लगाये गये हैं. कांटाटोली से बूटी मोड़, मेन रोड, कचहरी रोड व अन्य सड़कों के किनारे टाइल्स लगाया गया है, जिससे सड़क किनारे का काफी जगह मिल गया है. वहीं सड़क की सुंदरता भी बढ़ गयी है. टाइल्स लगे जगह का इस्तेमाल भी बढ़िया से किया जा रहा है. कहीं-कहीं किनारे वाहन भी लगाने में सहूलियत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें