रांचीः सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं निवासी मो जावेद आलम की पुत्री गजाला परवीन (17 वर्ष) ने केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में उसे रिम्स में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. वह आरटीसी स्कूल में इंटर की छात्रा थी. घटना रविवार की शाम करीब 4.30 बजे घटी.
बताया जाता है कि घर के बगल में किसी का निधन हुआ था. घर के सभी लोग वहीं गये हुए थे. उस वक्त घर में कोई नहीं थी. गजाला ने केरोसिन पीने के बाद शरीर पर भी उड़ेल लिया और आग लगा ली.
शरीर में आग लगने के बाद वह चिल्लाते हुए मैदान की ओर भागी. उसे देख आसपास के लोगों ने आग को बुझाया और उसे लेकर रिम्स पहुंचे. यहां शत प्रतिशत झुलस जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. मौत से पहले छात्र ने चिकित्सकों को दिये गये बयान में कहा कि उसने खुद यह कदम उठाया है.