21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआरबी परीक्षा: पटना का जितेंद्र है हाइटेक नकल करानेवाले गिरोह का मास्टरमाइंड

रांची: इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के लिए हुई परीक्षा में हाइटेक नकल करते गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. इनमें हजारीबाग के राकेश कुमार मेहता, विकास कुमार मेहता, सिकंदर कुमार मेहता, चतरा के मो रकीब अंसारी व रांची के ज्वाला कुमार सिंह शामिल है़ं. इस हाइटेक नकल का मास्टरमाइंड […]

रांची: इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के लिए हुई परीक्षा में हाइटेक नकल करते गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. इनमें हजारीबाग के राकेश कुमार मेहता, विकास कुमार मेहता, सिकंदर कुमार मेहता, चतरा के मो रकीब अंसारी व रांची के ज्वाला कुमार सिंह शामिल है़ं. इस हाइटेक नकल का मास्टरमाइंड पटना के जितेंद्र कुमार के अलावा एक अन्य लोग हैं. इसका खुलासा रविवार को डीएवी गांधीनगर सेंटर से पकड़े गये हजारीबाग के इचाक निवासी राकेश कुमार मेहता ने पुलिस को दिये गये बयान में किया है.

राकेश ने बताया कि मैंने अपने भाई विकास कुमार मेहता के साथ आइआरबी का ऑनलाइन फाॅर्म भरा था़ मैं आंध्र प्रदेश में पाेकलेन मशीन चलाता था़ मैं छुट्टी में घर आया था़ इसी दौरान गांव के ही पुलिस विभाग में कार्यरत अनु मेहता से बात हुई़ हमलोगों ने उसे परीक्षा में पास करने के लिए बोला़ उसने कहा था कि परीक्षा में पास करवाने वालों के बारे में हमें पता नहीं है, लेकिन पता कर मैं बता दूंगा.

इसके बाद मैं पुन: आंध्र प्रदेश चला गया था़ वहां से अनु मेहता से बात हुई़ उसने बताया कि बात हो गयी है. काम हो जायेगा़ इसके बाद 12 दिसंबर को मैं अपने गांव आया़ अनु से बात की, तो उसने बताया कि काम कराने वाला बिहार से आयेगा़ परीक्षा देने व सेलेक्शन हो जाने के बाद चार लाख रुपये देने होंगे. इस पर हमलोग राजी हो गये.

हजारीबाग के गांधी मैदान के पास हुआ सारा कुछ तय, दिया गया मदर बोर्ड युक्त गंजी व ब्लू टूथ
राकेश ने बताया कि हजारीबाग के गांधी मैदान के पास सबकुछ तय हुआ. इसके बाद अनु मेहता ने कहा था कि दो सिम लेते आना़ सिकंदर कुमार मेहता भी पहले से किसी दूसरे व्यक्ति से संपर्क में था़ हमलोग गांधी मैदान के पास पहुंचे. वहां अनु मेहता व उसके दो अन्य साथी मिले़ अनु मेहता के कहने पर उसके साथियों ने हमें दो सेंडो गंजी ( जिसमें मदर बोर्ड चिपकाया हुआ था) दिया. कान में लगाने के लिए ब्लू टूथ भी दिया. अनु मेहता के साथ आये व्यक्ति ने मदर बोर्ड में सिम लगाने के लिए बोला़ उसके बाद हम दोनों भाई ने मदर बोर्ड में सिम लगा लिया़ उस व्यक्ति ने कहा कि परीक्षा हॉल में जाने के पहले मदर बोर्ड लगी गंजी को पहन लेना़ तुम्हारे मदर बोर्ड पर लगे सिम पर फोन आयेगा और वह कंपन करने लगेगा, तो मदर बोर्ड में लगे बटन को दबा देना़ दूसरी ओर से आवाज आने लगेगी और वहां का व्यक्ति उत्तर बतायेगा. तुम लिखते जाना़ सारा कुछ समझ कर हमलोग रांची आ गये़ सिकंदर कुमार मेहता भी दूसरे व्यक्ति से इसी प्रकार की गंजी लेकर रांची आया था़ अनु मेहता को शशिकांत ने गंजी व डिवाइस उपलब्ध कराया था.
चतरा के पत्थरगडा निवासी मो रकीब और ज्वाला को रांची में ब्रजेश ने दिया था डिवाइस
चतरा के पत्थरगडा निवासी मो रकीब अंसारी ने पुलिस को बताया कि रांची के ब्रजेश से प्रमाण पत्र खो जाने पर संपर्क किया था़ उसने काम करा दिया था और कहा था कि कोई और काम होने पर संपर्क करना़ आइआरबी का फॉर्म भरने के बाद मैंने ब्रजेश से बोला कि आइआरबी की परीक्षा में मुझे पास होना है. यह कैसे होगा. उसने कहा था कि व्यवस्था हो जायेगी. हमें रातू रोड के भाेगा होटल के पास बुलाया गया था़ ब्रजेश ने कहा था कि हमलोग एक काले रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी में रहेंगे़ हम 16 दिसंबर की शाम चार बजे उक्त स्थान पर पहुंचे. वहां गाड़ी में ब्रजेश के साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे़.

उसी समय वहां ज्वाला कुमार सिंह भी पहुंचा़ हमें स्कॉर्पियो में बैठाया गया़ हमें हियरिंग डिवाइस और माचिस के डब्बा से थोड़ा बड़ा इलेक्ट्राॅनिक्स डिवाइस दिया गया़ वहीं पर एयरटेल का सिम उसमें लगा दिया गया़ बताया गया कि परीक्षा के पहले हियरिंग डिवाइस को कान में लगा लेना और इलेक्ट्राॅनिक्स डिवाइस को छिपा कर परीक्षा केंद्र में ले जाना़ बताया गया कि परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा बाद डिवाइस पर कॉल आयेगा और उत्तर बता दिया जायेगा़ परीक्षा से निकलने के बाद 50, 000 रुपये देने होंगे. पहली पाली में परीक्षा लिख रहे थे, लेकिन डिवाइस पर आवाज साफ नहीं आयी. दूसरी पाली में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस आयी़ मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व हेयरिंग मशीन को बरामद कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें