22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यकों पर बढ़ा है अत्याचार : कांग्रेस

रांची़ : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्षों की बैठक प्रदेश चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठन की मजबूती, ब्लॉक से लेकर पंचायत व बूथ स्तर तक कमेटी बनाने और अल्पसंख्यकों की लाभकारी योजनाओं में कटौती पर चर्चा की गयी. श्री अंसारी ने कहा कि रघुवर सरकार में […]

रांची़ : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्षों की बैठक प्रदेश चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठन की मजबूती, ब्लॉक से लेकर पंचायत व बूथ स्तर तक कमेटी बनाने और अल्पसंख्यकों की लाभकारी योजनाओं में कटौती पर चर्चा की गयी. श्री अंसारी ने कहा कि रघुवर सरकार में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है. मदरसा के शिक्षकों का वेतन एक साल से रोक कर रखा गया है.
प्लस टू में उर्दू विषय को जोड़ने के लिए आंदोलन चल रहा है. राज्य की विधि-व्यवस्था हर मोर्चे पर फेल है. सरकार की कार्यशैली से राज्य की जनता में आक्रोश है. श्री अंसारी ने सभी जिलाध्यक्षों को ब्लॉक, पंचायत व बूथ स्तर तक कमेटी बनाकर जनवरी माह तक प्रदेश कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया है. नये लोगों को संगठन में जोड़ने और हर बूथ में कम से कम पांच घरों में पार्टी का झंडा लगाने की बात की.
जिलाध्यक्षों से गठित कमेटी में महिलाओं की भागीदारी 20 प्रतिशत देने की भी बात कही. बैठक में रांची प्रमंडल के चेयरमैन अजय केरकेट्टा, वारिस कुरैशी, अख्तर अली, अख्तर हुसैन, जहीर अहमद, शाहजहां अंसारी, मोहसिन आलम, मो साबिर उर्फ लाल बाबू , कैशर खान, नैसाब अहमद, असलम फैयाज, गुलरेज अंसारी, शकील अहमद, उमर खान, मो इरफान, आसिफ जियाउल, सोनू समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें