Advertisement
ट्रांसपोर्ट नगर के लिए पंडरा सही नहीं : चेंबर
रांची : झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से उनके आवास पर मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल चेंबर अध्यक्ष रंजीत कुमार गाड़ोदिया एवं महासचिव कुणाल अजमानी ने पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने को लेकर चर्चा की. चेंबर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के लिए पंडरा बाजार उपयुक्त जगह नहीं […]
रांची : झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से उनके आवास पर मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल चेंबर अध्यक्ष रंजीत कुमार गाड़ोदिया एवं महासचिव कुणाल अजमानी ने पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने को लेकर चर्चा की.
चेंबर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के लिए पंडरा बाजार उपयुक्त जगह नहीं है. रातू रोड से रिंग रोड के यातायात को देखते हुए स्थल चयन सही नहीं है. ट्रांसपोर्ट नगर आनेवाले 10 साल के प्लान को देखते हुए बनाया जाना चाहिए. चेंबर ने पूर्व में विधायक आवास के लिए चयनित राजा उलातू स्थित स्थल में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का प्रस्ताव दिया. श्री गाड़ोदिया ने कहा कि मंत्री ने प्रस्ताव पर आश्वासन दिया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या का समाधान का प्रयास करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में नागरिक सुविधा उप समिति के चेयरमैन विकास विजयवर्गीय, रोहित पोद्दार, अमित शर्मा शामिल थे.
मेयर के साथ की बैठक
रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा के साथ झारखंड चेंबर के पदाधिकारियाें ने शुक्रवार को बैठक की. चेंबर ने कहा कि होर्डिंग की नि:शुल्क न्यूनतम सीमा 80 वर्गफीट की जाये. बैठक में अध्यक्ष रंजीत कुमार गाड़ोदिया, महासचिव कुणाल अजमानी, नागरिक सुविधा उप समिति के चेयरमेन विकास विजयवर्गीय, रोहित पोद्दार, अमित शर्मा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement