Advertisement
200 में 98 अंक मिले, तो छात्रा ने लगायी फांसी
पार्ट टू की परीक्षा में कर गयी थी फेल रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के पिंजरा पोल निवासी लालू यादव की इकलौती पुत्री आरती कुमारी (19 वर्ष) ने एस्बेस्टस के रॉड में दोपट्टा का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली़ उसका रिजल्ट खराब हो गया था़ उसे 200 में से 98 अंक मिले थे़ घटना […]
पार्ट टू की परीक्षा में कर गयी थी फेल
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के पिंजरा पोल निवासी लालू यादव की इकलौती पुत्री आरती कुमारी (19 वर्ष) ने एस्बेस्टस के रॉड में दोपट्टा का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली़ उसका रिजल्ट खराब हो गया था़ उसे 200 में से 98 अंक मिले थे़ घटना शाम पांच बजे की है़
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड -23 के पूर्व पार्षद सुनील यादव तथा मुहल्ले के काफी लोग वहां जमा हो गये़ कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्यामा नंद मंडल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की़
आरती कुमारी के भाई अमित यादव ने बताया कि उनके पिता खटाल चलाते है़ं आरती एसएस मेमोरियल कॉलेज से एकाउंट ऑनर्स पार्ट टू में पढ़ाई कर रही थी. कुछ दिन पहले पार्ट टू की परीक्षा हुई थी. परीक्षा में उसे 200 में से 98 अंक आये थे. इस कारण वह काफी परेशान थी.
वह काफी रो रही थी़ घर वालों ने उसे काफी समझाया था़ एक बार उसने अपनी मां से कहा था कि वह अब नहीं जीना चाहती. लेकिन घर वालों ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया़ शुक्रवार की शाम चार बजे आरती कुमारी के पिता लालू यादव दूध बांटने गये थे़ उसकी बीमार मां घर में सोयी हुई थी़ गोसस्नर कॉलेज में बी काॅम पार्ट थ्री में पढ़नेवाला उसका भाई अमित यादव भी कॉलेज गया हुआ था़ आरती कुमारी घर में अकेली थी़
इसी बीच वह छत की ओर गयी और तीसरे तल्ले पर सीढ़ी घर में लगे एस्बेस्टस के पाइप में दोपट्टा के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी़ काफी देर होने पर भी जब आरती नीचे नहीं आयी, तो मां को शक हुआ़ वह छत पर गयी, तो आरती को फंदे पर झूलता देखा़ मां ने उसे किसी तरह फंदे से उतारा और तुरंत इसकी जानकरी अपने पति लालू यादव को दी़ उस समय तक आरती की मौत हो चुकी थी़ बाद में घटना की जानकारी वार्ड-23 के पूर्व पार्षद सुनील यादव को दी गयी़ सुनील ने घटना की जानकारी पुलिस को दी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement