Advertisement
जेट विधेयक पर घिरी सरकार बिल प्रवर समिति को भेजा गया
तीसरे दिन भी एक सवाल पर चर्चा नहीं, तू-तू, मैं-मैं में गुजरे 40 मिनट स्थानीयता के मुद्दे पर झामुमो अड़ा, स्पीकर प्रश्नकाल चलाने का करते रहे आग्रह रांची : शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. प्रश्नकाल बाधित रहने के कारण गुरुवार को सदन में एक भी सवाल नहीं आया. 40 […]
तीसरे दिन भी एक सवाल पर चर्चा नहीं, तू-तू, मैं-मैं में गुजरे 40 मिनट
स्थानीयता के मुद्दे पर झामुमो अड़ा, स्पीकर प्रश्नकाल चलाने का करते रहे आग्रह
रांची : शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. प्रश्नकाल बाधित रहने के कारण गुरुवार को सदन में एक भी सवाल नहीं आया. 40 मिनट अव्यवस्था, शोर-शराबा, तू-तू, मैं-मैं में गुजर गया़
स्थानीयता के सवाल पर झामुमो विधायक तीसरे दिन भी अड़े रहे और वेल में घुस गये. स्पीकर के मनाने के बाद अपनी सीट पर गये. स्पीकर दिनेश उरांव सदन की कार्यवाही चलाने का बार-बार आग्रह कर रहे थे़ वह सिस्टम के तहत कार्यवाही चलाने की बात करते, तो प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन कहते रहे कि यहां हमारी बात नहीं सुनी जा रही है़
सरकार जवाब नहीं दे रही है़ यहां जवाब नहीं मिलेगा, तो हम कहां जायेंगे? 40 मिनट की कार्यवाही में सदन के अंदर विधायकों को स्पीकर ने बारी-बारी से अपनी बात रखने को कहा़ सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो बकोरिया कांड का मामला उठा़ इस पर कई विधायकों ने अपनी बात रखी़ इसी दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी अपनी बात रखी़ सदन में स्थानीयता को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार भी हुआ़ सदन की कार्यवाही 11़ 04 बजे शुरू हुई और 11़ 45 के करीब हो-हल्ला के कारण स्थगित कर दी गयी़
कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख सदन के बाहर धरना पर बैठे़ वे जरमुंडी में एक स्कूल में शौचालय नहीं रहने के कारण शौच जाने के क्रम में दो बच्चियों के डूब जाने के विरोध में धरना दे रहे थे़ उनका कहना था कि स्वच्छता अभियान चल रहा है और स्कूल में शौचालय नहीं है़ स्कूली बच्चे तालाब में डूब कर मर रहे है़ं श्री पत्रलेख ने सदन में मधुपुर के पथरोर में प्राचीन काली मंदिर में चोरी की घटना का मामला उठाया़ उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में इसको लेकर आक्रोश है़ सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे़
एक लाख लोगों की बहाली हो रही है : किशोर
सत्ता पक्ष के सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने विपक्ष के हो-हंगामे के बीच कहा कि स्थानीयता को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है़ सरकार एक लाख लोगों को रोजगार दे रही है़ स्थानीय लोगों को नौकरी मिल रही है़ कहां बाहरी आ रहे है़ं आने वाले समय में भी बड़े पैमाने पर बहाली होगी़ 2018 में भी नियुक्तियां
होंगी़ विपक्ष के विधायक बार-बार
श्री किशोर को टोकते रहे़
पॉपुलर फ्रंट पर प्रतिबंध लगाये सरकार : ओझा
भाजपा विधायक अनंत ओझा ने हो-हल्ला के बीच संताल परगना में चल रहे पॉपुलर फ्रंट नामक संगठन का मामला उठाया़ कहा कि यह संगठन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लगा है़ युवक- युवतियों को राष्ट्र विरोधी कार्यों के लिए उकसा रहा है़ ऐसे संगठन पर सरकार जांच करा कर प्रतिबंध लगाये़ स्कूल कॉलेज में पहुंच कर युवाओं को
दिग्भ्रमित कर रहा है़
प्रशासन के नोटिस से दहशत में हैं लोग : मनीष
हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग में खास महल जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगों को नोटिस भेजे जाने का मामला उठाया़ कहा कि प्रशासन के नोटिस से लोग दहशत में है़
लीज नवीकरण नहीं हुआ है. प्रशासन ने कहा कि 14 दिनों के बाद तोड़ दिया जायेगा़ बरही विधायक मनोज यादव ने भी इस मामले में श्री जायसवाल का समर्थन किया़ उन्होंने कहा कि एेसा पूरे राज्य में हो रहा है़ सरकार इसे रोके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement