24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदार रखें सब्र तीन-चार दिनों में मिलेगा स्थायी ठिकाना

डिस्टिलरी पुल के नीचे की जगह चिह्नित, मिट्टी डालने का काम शुरू, नगर आयुक्त ने कहा रांची : नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने कहा है कि लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदार सब्र रखें. नगर निगम उनकी समस्या को लेकर गंभीर है. तीन-चार दिनों में उन्हें दुकानें लगाने के लिए जगह उपलब्ध करा दी जायेगी. नगर […]

डिस्टिलरी पुल के नीचे की जगह चिह्नित, मिट्टी डालने का काम शुरू, नगर आयुक्त ने कहा
रांची : नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने कहा है कि लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदार सब्र रखें. नगर निगम उनकी समस्या को लेकर गंभीर है. तीन-चार दिनों में उन्हें दुकानें लगाने के लिए जगह उपलब्ध करा दी जायेगी.
नगर आयुक्त गुरुवार को डिस्टिलरी पुल के नीचे की जमीन का मुआयना करने पहुंचे थे. प्रस्तावित बाजार स्थल का मुआयना करने के बाद नगर आयुक्त ने पत्रकारों को बताया कि डिस्टिलरी पुल के नीचे की तरफ पर्याप्त जगह उपलब्ध है. यहां 250 से 300 दुकानें लगायी जा सकती हैं. बस खाली जगह को मिट्टी से भरवाने की जरूरत है. नगर आयुक्त ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि जितनी भी मिट्टी लगे. इस खाली जगह को भरकर समतल किया जाये.
सरकार को भेज दिया गया है स्थायी मार्केट का प्रस्ताव
निरीक्षण में नगर आयुक्त के साथ उपस्थित डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम की अोर से जो जगह दुकानदारों को उपलब्ध करायी जा रही है, वह तात्कालीक व्यवस्था है. इनके लिए स्थायी रूप से मार्केट निर्माण के दो प्रस्ताव सरकार को भेजे गये हैं.
एक मार्केट का निर्माण पुल के ऊपर के खाली भूखंड पर प्रस्तावित है. वहीं, दूसरे मार्केट का निर्माण बिरसा समाधि स्थल से सटे हुए भूखंड पर करने का प्रस्ताव है. नगर अयुक्त ने यहां बन रहे डिस्टिलरी पार्क का भी मुआयना किया.
नगर निगम द्वारा लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों के खिलाफ चलाये गये अभियान का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में भी उठा. कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने प्रभात खबर की प्रति लहराते हुए फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विराेध किया.
एलइडी लाइट लगाने व बायो टॉयलेट बनाने का निर्देश
नगर आयुक्त ने निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया कि प्रस्तावित बाजार में रात के समय सब्जी बेचनेवाले दुकानदारों को परेशानी न हो, इसके लिए यहां जगह-जगह एलइडी लाइट लगायी जायें. इसके अलावा बायो टॉयलेट बनाया जाये. उन्होंने गहरे इलाके की ओर गार्डवाल और जाली भी लगाने का आदेश दिया. मौके पर अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा, सिटी मैनेजर अंबुज सिंह सहित नगर निगम के अभियंता भी मौजूद थे.
मेयर ने भी लिया प्रस्तावित स्थल का जायजा
मेयर आशा लकड़ा ने भी गुरुवार को डिस्टिलरी पुल के नीचे प्रस्तावित बाजार स्थल का जायजा लिया. उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था बनायें कि यहां के दुकानदारों को किसी तरह की परेशानी न हो.
इसलिए रेस हुए नगर निगम के अधिकारी
नगर निगम सभागार में 28 नवंबर को ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया. इसमें नगर आयुक्त ने आदेश दिया था कि लालपुर और बहूबाजार सब्जी मंडी केवल सुबह के वक्त 6:00 बजे से 10:00 बजे तक लगेंगी.
आदेश जारी होने के बाद निगम की टीम प्रतिदिन लालपुर सब्जी मंडी में अभियान चलाने लगी. निगम के इस अभियान का जबरदस्त विरोध हुआ. इसके बाद निगम ने दुकान लगाने के समय में बढ़ोतरी करते हुए दोपहर 1:00 बजे का समय निर्धारित कर दिया. लेकिन दुकानदार फिर भी नहीं माने, वे सुबह से लेकर रात तक दुकान लगाने पर अड़े हुए थे. इधर, बुधवार को निगम ने इस मंडी में वृहद अभियान चलाया.
इससे क्षुब्ध दुकानदारों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें इसी तरह से प्रताड़ित किया गया, तो वे मजबूरी में डिस्टिलरी के पार्क का ताला तोड़कर वहां अपनी दुकानें लगायेंगे. इधर बुधवार को ही हाइकोर्ट और लोकायुक्त ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया. इसके बाद निगम अधिकारी रेस हुए और लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को दुकानें लगाने के लिए जगह मुहैया कराने में जुट गये.
जिन पर फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की जिम्मेदारी है वही उजाड़ने पर तुले हैं : संघ
रांची : ‘रांची फुटपाथ दुकानदार हाॅकर संघ’ के बैनर तले गुरुवार को शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने बिरसा चौक पर महाधरना दिया. महाधरना को संघ की महासचिव अनीता दास ने संबोधित किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और रांची नगर निगम राजधानी के फुटपाथ दुकानदारों का उत्पीड़न कर रहे हैं. अब से पहले किसी भी राज्य में ऐसा नहीं हुआ है. जबकि, फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार और रांची नगर निगम की ही है.
संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के संबंध में किसी प्रकार के कार्य करने का अधिकार केवल टाउन वेंडिंग कमेटी को है. लेकिन यहां तो टाउन वेंडिंग कमेटी तक का गठन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक शहर के फुटपाथ दुकानदार व्यवस्थित नहीं हो जाते हैं, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि सरकार बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने का अभियानचला रही है.
महाधरना के कारण नहीं लगीं दुकानें
संघ ने राज्य सरकार के समक्ष पांच सूत्री मांग रखी. महाधरना में लालपुर सब्जी मंडी सहित राजधानी के सभी फुटपाथ दुकानदारों ने भाग लिया. इस वजह से शहर की सभी सब्जी मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा. महाधरना में रणवीर महतो, विक्की सोनी, सिकंदर, विश्वनाथ गुप्ता, चंदन वर्मा, पुतुल देवी, पूनम देवी, शंकर यादव, मन्नू यादव, तसलीम, मनोज महतो, अजय दास, विजय चौधरी, अमर साव, शर्मिला नेवार, सोहन महली आदि उपस्थित थे.
सुबोधकांत व आलमगीर भी पहुंचे
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक आलमगीर आलम, सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल फुटपाथ दुकानदारों के महाधरना को समर्थन देने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे. यहां वक्ताओं ने कहा कि गरीबों के हक को छीनने वाली इस सरकार को अब उखाड़ फेंकने की जरूरत है. नगर निगम ने सात दिनों की मोहलत मांगी है. अगर सात दिनों में व्यवस्था बहाल नहीं हुई, तो फिर पार्टी फुटपाथ दुकानदारों के हक के लिए सड़क पर उतरेगी.
पापी पेट : ठिठुरते हुए रात में लगायी दुकान
रांची नगर निगम ने लालपुर सब्जी मंडी में दुकानें लगाने के लिए समय सीमा तय कर दी है, जिसका विरोध किया जा रहा है. दोपहर 1:00 बजे के बाद दुकानें नहीं लग सकतीं, लेकिन क्या करें, पापी पेट का सवाल है. इसलिए ठंड में ठिठुरते हुए रात में दुकानें लगा रहे हैं, ताकि दो जून की रोटी का जुगाड़ हो सके. और इस वक्त तो नगर निगम का अभियान भी नहीं चलता है.
फोटो : अमित दास
संघ की मांगें
लालपुर बाजार सहित विभिन्न सड़कों से फुटपाथ दुकादारों को उजाड़ने का अभियान बंद किया जाये
जल्द से जल्द विधि सम्मत तरीके से टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया जाये
पहले के सर्वे में जिन दुकानदारों को शामिल किया गया है, उन्हें अविलंब सर्टिफिकेट जारी किया जाये
दोबारा सर्वे कराया जाये और पहले हुए सर्वे में छूटे फुटपाथ दुकानदारों को उसमें जोड़ा जाये
फुटपाथ दुकानदारों के समर्थन में झाविमो ने निकाला जुलूस
रांची : लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों पर किये गये नगर निगम के कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को झविमो रांची महानगर ने डिस्टिलरी पुल से लालपुर चौक तक जुलूस निकाला.
इसका नेतृत्व झाविमो महासचिव बंधु तिर्की और केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन मिश्रा ने किया. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं और पुरुषों ने नगर निगम के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
वक्ताओं ने कहा कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है. अगर नगर निगम अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाता है, तो पार्टी सड़क पर उतरेगी. मौके पर महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महासचिव जितेंद्र वर्मा, शिव कुमार कच्छप, रूपचंद केवट, दीपू सिन्हा, सुरेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें