Advertisement
झारखंड : स्किल डेवलपमेंट मिशन की ओर से विशेष भर्ती अभियान कल से
रांची : स्किल डेवलपमेंट मिशन की ओर से विशेष भर्ती अभियान 16 दिसंबर से पूरे प्रदेश में शुरू हो रहा है. इसी कड़ी में 16 दिसंबर से रांची में भी यह अभियान शुरू हो रहा है. 16 से 19 दिसंबर तक नन आइटीआइ अभ्यर्थियों के लिए अभियान चलाया जायेगा. चार दिनों तक यह अभियान नियोजन […]
रांची : स्किल डेवलपमेंट मिशन की ओर से विशेष भर्ती अभियान 16 दिसंबर से पूरे प्रदेश में शुरू हो रहा है. इसी कड़ी में 16 दिसंबर से रांची में भी यह अभियान शुरू हो रहा है. 16 से 19 दिसंबर तक नन आइटीआइ अभ्यर्थियों के लिए अभियान चलाया जायेगा. चार दिनों तक यह अभियान नियोजन कार्यालय रांची परिसर में चलेगा.
इसके बाद 20 दिसंबर से यह अभियान हेहल आइटीआइ में चलेगा. 20 दिसंबर से भर्ती अभियान आइटीआइ प्रशिक्षणार्थियों के लिए चलेगा. इस संबंध में सहायक निदेशक नियोजन राजेश एक्का व डॉ पीके झा ने गुरुवार को नियोजन कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बतायी.
उन्होंने बताया कि यह भर्ती अभियान 16 दिसंबर से तीन जनवरी तक चलेगा. इसमें देश की नामी-गिरामी कंपनियां आ रही हैं. उन्होंने बताया कि अभियान की तिथि कंपनियों द्वारा अनुमति मिलने के बाद ही तय की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में निबंधित आइटीआइ पास विद्यार्थियों के अलावा पिछले तीन वर्षों में पास हुए विद्यार्थी भी शामिल किये जायेंगे.
इस संबंध में राजेश एक्का ने बताया कि विभाग द्वारा 10 हजार बच्चों को नियोजित करने का लक्ष्य रखा गया है. पूरे झारखंड में 29987 विद्यार्थी निबंधित हैं. वहीं, रांची में 4417 विद्यार्थी निबंधित हैं. पूरे रांची जिले में निजी आइटीआइ की संख्या 49 है. बताया गया कि इस बार पहली बार मेडिकल सेक्टर में भी नियाेजन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. मौके पर नियोजन पदाधिकारी आलोक टोपनो, पदमा कुमारी, ज्योत्सना दास के अलावा निशेत श्रीवास्तव मौजूद थे.
अभियान में आनेवाली कंपनियों के नाम
16 दिसंबर : उषा मार्टिन, प्रेमसंस व इंपल्स
18 दिसंबर : अपोलो ग्रुप हॉस्पीटल्स कोलकाता, ऑर्किड, मेडिका व मेदांता
20 दिसंबर : यशस्वी ग्रुप फॉर आइटीआइ बेंगलुरु
21 दिसंबर : जिंदल स्टील
22 दिसंबर : याजाकी मोटर्स
23 दिसंबर : वेलस्पन गुजरात
26 दिसंबर : रुद्रपुर इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
28 दिसंबर : सुजुकी मोटर्स गुजरात, आनंद ग्रुप चेन्नई, जमुना ऑटो लिमिटेड तमिलनाडु
3 जनवरी : एलएंडटी
इसके अलावा अशोक लिलैंड, मारुति उद्योग, मॉरिश व टाटा मोटर्स के भी आने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement