27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी परंपरा नहीं पश्चिमी सभ्यता का परिणाम है चुंबन प्रतियोगिता : डॉ गिरिधारी राम गौझू

रांची : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में चुंबन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस आयोजन के बाद से ही प्रतियोगिता विवादों में आ गयी. कई बार इसे आदिवासी परंपरा और संस्कृति से जोड़ा गया. इसे आदिवासियों के शर्मिलेपन को दूर करने के लिए किया गया आयोजन बताया गया. प्रभात खबर डॉट कॉम इस मामले पर आदिवासी […]

रांची : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में चुंबन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस आयोजन के बाद से ही प्रतियोगिता विवादों में आ गयी. कई बार इसे आदिवासी परंपरा और संस्कृति से जोड़ा गया. इसे आदिवासियों के शर्मिलेपन को दूर करने के लिए किया गया आयोजन बताया गया.

प्रभात खबर डॉट कॉम इस मामले पर आदिवासी परंपरा और संस्कृति को अच्छी तरह समझने वाले लोगों से बातचीत की. हमने अश्विनी पंकज और शिशिर टुडु से बातचीत की.
इस मुद्दे पर प्रभात खबर डॉट कॉम ने डॉ गिरिधारी राम गौझू से लाइव बातचीत की. उन्होंने इस मामले को आदिवासियों से जोड़ने पर दुख जताते हुए कहा, आदिवासियों की संस्कृति समृद्ध है. ऐसी कोई संस्कृति नहीं है जिसमें संस्कार का ह्रास हो. इसे आदिवासी हित से जोड़ना बिल्कुल गलत है.
उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए पश्चिमी सभ्यता और उनकी संस्कृति का प्रवेश बताते हुए कहा, आज हमारी भाषा , हमारी संस्कृति पर विदेश की संस्कृति भारी पड़ रही है. उनकी परंपरा है खुलेआम प्यार जाहिर करना. सड़क पर चुंबन कर लेना. समुद्र किनारे बिना कपड़ों के लेटे रहना. जो लोग उस परंपरा से प्रभावित हैं या उनका समर्थन करते हैं वही लोग इस तरह की परंपरा का समर्थन करेंगे.
क्या है पूरा मामला
लिट्टीपाड़ा में हर साल आयोजित होने वाले एक मेले में उन्होंने चुंबन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विवाहित जोड़ों ने खुलेआम एक-दूसरे को चूमा. विधायक साइमन मरांडी एवं प्रो स्टीफन मरांडी की मौजूदगी में हुई यह प्रतियोगिता सिदो-कान्हू मेले में आकर्षण का केंद्र रही. इस क्षेत्र में पहली बार हुई चुंबन प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. झारखंड में पहली बार आयोजित ऐसी प्रतियोगिता में 18 जोड़ों ने हिस्सा लिया. इन्होंने हजारों लोगों के सामने निः संकोच होकर अपनी-अपनी पत्नी को चूमा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें