28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण मामले पर महाधरना 15 को

रांची : भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक, वर्तमान स्थानीय नीति अौर आदिवासी समुदाय की संस्कृति पर हो रहे हमले के खिलाफ आदिवासी सेना द्वारा 15 दिसंबर को राजभवन के समक्ष महाधरना दिया जायेगा. आदिवासी सेना ने मंगलवार को पिस्का मोड़ स्थित सत्यारी सरना स्थल पर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने […]

रांची : भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक, वर्तमान स्थानीय नीति अौर आदिवासी समुदाय की संस्कृति पर हो रहे हमले के खिलाफ आदिवासी सेना द्वारा 15 दिसंबर को राजभवन के समक्ष महाधरना दिया जायेगा.


आदिवासी सेना ने मंगलवार को पिस्का मोड़ स्थित सत्यारी सरना स्थल पर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासी समुदाय की धार्मिक सामाजिक जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. हमारी संस्कृति के साथ छेड़छाड़ हो रही है. कानून का गलत तरीके से उपयोग कर आदिवासी मूलवासियों को भूमिविहीन करने की साजिश की जा रही है. आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक अौर वर्तमान स्थानीय नीति आदिवासियों के हित में नहीं है.

सरकार हमारे समुदाय की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सरना स्थलों की घेराबंदी की बात कर रही है पर अभी भी सत्यारी सरना स्थल की घेराबंदी शुरू नहीं की गयी है. सरकार हमारी बातों को अनसुना कर रही है. बैठक में अन्य वक्ताअों ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर अजय कच्छप, चिलगु कच्छप, रामा महली, दुर्गा खलखो, राजेश लिंडा, सती तिर्की, सिंपी कुजूर, विजय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

15 को राजभवन मार्च
रांची. आदिवासी सेना की बैठक सत्यारी सरना स्थल, पिस्का मोड़ में हुई. इस दौरान आदिवासी संस्कृति-परंपराओं की रक्षा, भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक, वर्तमान स्थानीय नीति, धार्मिक-सामाजिक जमीन की सुरक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा हुई़ इसमें पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि संस्कृति-परंपरा हमारी पहचान है़ इससे छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. इन मुद्दों को लेकर 15 दिसंबर को पंडरा से राजभवन तक मार्च निकाला जायेगा. कार्यक्रम में शिवा कच्छप, रामा महली, चिलगू कच्छप, अजय कच्छप, चिंटू उरांव, सावन उरांव, दिलीप उरांव, सती तिर्की, विजय मुंडा व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें