Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय: बुढ़मू “75 की दाल की “155 रुपये में हो रही खरीद
रांची/बुढ़मू: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुढ़मू में खाद्य सामग्री अधिक दर पर खरीदने का मामला सामने आया है. सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में लगभग दोगुने से अधिक दर पर खाद्य सामग्री का क्रय हो रहा है. दिसंबर माह में विद्यालय में अरहर की दाल 155 रुपये, मसूर की दाल 104 […]
रांची/बुढ़मू: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुढ़मू में खाद्य सामग्री अधिक दर पर खरीदने का मामला सामने आया है. सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में लगभग दोगुने से अधिक दर पर खाद्य सामग्री का क्रय हो रहा है. दिसंबर माह में विद्यालय में अरहर की दाल 155 रुपये, मसूर की दाल 104 रुपये व उड़द की दाल 146 रुपये प्रति केजी की दर से खरीदी गयी है. वहीं, प्रखंड के मॉडल स्कूल में बच्चों के भोजन के लिए अरहर दाल 75 रुपये, मसूर दाल 60 रुपये व उड़द दाल 70 रुपये में खरीदी गयी है. दोनों विद्यालयों द्वारा किये गये दाल के क्रय में कीमत में लगभग दोगुना का अंतर है. विद्यालय में केवल दाल ही अधिक दर पर नहीं खरीदी जा रही है.
आटा, मैदा और फॉर्च्यून भी अधिक दर पर खरीदे जा रहे : विद्यालय में आटा, मैदा, फॉर्च्यून भी बाजार दर से अधिक पर खरीदे जाने का मामला सामने आया है. विद्यालय में 50 किलोग्राम के आटा व मैदा का पैकेट 1500 रुपये में खरीदा जा रहा है, जबकि बाजार में इसकी कीमत एक हजार रुपये के आसपास है. 1300 में मिलनेवाला एक टीन फॉर्च्यून के लिए केजीबीभी द्वारा 1875 रुपये का भुगतान किया जाता है. विद्यालय में अगस्त 2017 में केवल दाल खरीद के लिए आपूर्तिकर्ता को लगभग 21 हजार रुपये अधिक का भुगतान किया गया.
विद्यालय संचालन समिति कर रही खरीद : उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2017 तक विद्यालय में सामान का क्रय टेंडर के माध्यम से किया जाता था, पर इसके बाद से सामग्री का क्रय विद्यालय संचालन समिति के द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय की वार्डेन उमा कुमारी ने कहा कि विद्यालय आने पर वह जानकारी दे सकती हैं. आपूर्तिकर्ता सुजीत ने बताया कि विद्यालय में 31 मार्च 2017 तक टेंडर के माध्यम से सामान की आपूर्ति की जाती थी, वर्तमान में उसी दर से सामग्री की आपूर्ति की जा रही है.
विद्यालय में सामान के क्रय में अगर गड़बड़ी की गयी है, तो मामले की जांच की जायेगी. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. अधिक दर पर सामान क्रय गंभीर मामला है.
रतन कुमार महावर, जिला शिक्षा पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement