27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हरवा में एटीएस का क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगा

रांची : आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का क्षेत्रीय कार्यालय साहेबगंज जिले के बड़हरवा में खुलेगा. पुलिस मुख्यालय ने यह प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. एटीएस के क्षेत्रीय कार्यालय के खुल जाने से पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में सोने की तस्करी, जाली नोट, इस्लामिक विचारधारा का फैलाव और नार्को टेरर फंडिंग […]

रांची : आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का क्षेत्रीय कार्यालय साहेबगंज जिले के बड़हरवा में खुलेगा. पुलिस मुख्यालय ने यह प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. एटीएस के क्षेत्रीय कार्यालय के खुल जाने से पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में सोने की तस्करी, जाली नोट, इस्लामिक विचारधारा का फैलाव और नार्को टेरर फंडिंग पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. पुलिस मुख्यालय ने एटीएस को धारदार बनाने के लिए अफसरों को विशेष प्रशिक्षण भी दिलाया है. आतंकियों से जुड़े मामलों के अनुसंधान के लिए एनएसजी ने एटीएस के 18 और एनआइए ने दो पुलिस अफसरों को ट्रेंड किया है. आगे और भी अफसरों को केंद्रीय एजेंसियों से विशेष ट्रेनिंग दिलायी जायेगी.

108 लोग रडार पर : पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि आतंकी संगठनों अलकायदा, सिमी, इंडियन मुजाहिद्दीन, जमातउल मुजाहिद्दीन, लश्कर-इ-तैयबा से जुड़े 108 लोगों का प्रोफाइल एटीएस ने तैयार किया है. इनमें कुछ झारखंड के, तो कुछ दूसरे स्थानों के भी बताये जाते हैं. इनके अलावा 15 आतंकियों की कुंडली भी तैयार की गयी है. हालांकि मामले में अभी खुलासा करने से अधिकारी बचते दिख रहे हैं.
संपर्क तेज : आतंकियों से निपटने के लिए झारखंड एटीएस ने केंद्रीय व दूसरे प्रदेशों के एजेंसियों से संपर्क तेज किया है. इनमें एनआइए, आइबी व प बंगाल एसटीएफ से लगातार सूचनाएं ली जा रही है. मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओड़िशा, बिहार, तेलंगाना के एटीएस से भी झारखंड एटीएस के अफसर संपर्क में हैं.
रांची के धुर्वा में बनेगा एटीएस का नया भवन
एटीएस मुख्यालय का नया भवन रांची के धुर्वा सेक्टर-3 में बनेगा. इसमें प्रशासनिक भवन के अलावा ट्रेनिंग सेंटर, डाटा सेंटर, एनालाइजिंग विंग आदि बनाया जायेगा. एसइसी ने इसके लिए पुलिस मुख्यालय को जमीन भी उपलब्ध करा दी है. पहले से सेक्टर-3 मार्डन बेकरी में पुराना कार्यालय है, यह जर्जर हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें