19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में भी पार्टी के लिए फंड जुटाने की मुहिम होगी शुरू

रांची : प्रदेश कांग्रेस में भी पार्टी के लिए पैसे जुटाने की मुहिम शुरू की जायेगी. चुनाव से लेकर सांगठनिक कामकाज के लिए पैसे जुटाने की मुहिम में प्रदेश के नेताओं काे लगाया जायेगा़ कांग्रेस के नये प्रदेश डॉ अजय कुमार ने प्रदेश के नेताओं से इस संबंध में बात भी की है़ प्रदेश के […]

रांची : प्रदेश कांग्रेस में भी पार्टी के लिए पैसे जुटाने की मुहिम शुरू की जायेगी. चुनाव से लेकर सांगठनिक कामकाज के लिए पैसे जुटाने की मुहिम में प्रदेश के नेताओं काे लगाया जायेगा़ कांग्रेस के नये प्रदेश डॉ अजय कुमार ने प्रदेश के नेताओं से इस संबंध में बात भी की है़ प्रदेश के नेताओं को मददगारों की सूची बनाने के लिए कहा गया है़ जिला स्तर पर ऐसे सक्षम नेताओं से लेकर समर्थकों की सूची बनानी है, जो पार्टी को मदद कर सकते है़ं पार्टी के अंदर ऐसे कई रसूखदार नेता भी हैं, जिनसे पार्टी मदद लेगी़ हालांकि अभी किसी तरह का कोई टारगेट नहीं दिया गया है़.
एक पदाधिकारी को अध्यक्ष का कमरा बनाने की जिम्मेदारी : पार्टी के एक संपन्न नेता को कांग्रेस भवन में अध्यक्ष का कमरा तैयार करने को कहा गया है़ नये अध्यक्ष के लिए कमरे के जीर्णोद्धार से लेकर एसी की व्यवस्था करनी है़ पार्टी के एक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इस जिम्मेदारी को निभा रहे है़ं कांग्रेस भवन में लगने वाले टाइल्स के लिए भी एक नेता को जिम्मेदारी दी गयी है़
चुनाव का खर्च उठाते रहे हैं पार्टी के नेता
पार्टी के अंदर पहले भी पैसे वाले नेता विधानसभा और लोकसभा चुनाव में खर्च उठाते रहे है़ं ऐसे कई नेता हैं, जो अपनी सीट के चुनावी खर्च के साथ-साथ पार्टी फंड में भी पैसे देते रहे है़ं विधानसभा क्षेत्र या राज्य स्तरीय कार्यक्रम में के लिए पहले भी अध्यक्ष अपने स्तर से नेताओं से खर्च लेते रहे है़ं संगठन के अंदर ऐसे रसूखदार नेताओं को इस एवज में पद भी मिलता रहा है़
कांग्रेस में पार्टी फंड को लेकर कोई दबाव नहीं है़ नये अध्यक्ष ने संगठन के कामकाज के लिए स्वेच्छा से सहयोग करने की बात कही है़ कांग्रेस में भाजपा की तरह 50 हजार व 10 लाख का टारगेट नहीं दिया गया है़ हम समाज के सहयोग से पार्टी चलाते हैं और हमारे नये अध्यक्ष ने इसी दिशा में पहल की है़ पार्टी फंड के नाम पर भाजपा ने पैसे जुटाने के लिए अपना चाल, चरित्र और चेहरा दिखा दिया है़ सत्ता में रहनेवाली पार्टी जिस तरह का पहल कर रही है, वैसा हम न तो करते हैं न करेंगे़
राजीव रंजन प्रसाद, पार्टी प्रवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें