24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा के दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी, विभिन्न जगहों से निकली चादर

रांची: रिसालदार बाबा के दरबार में उर्स के आखिरी दिन सोमवार को फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा के मजार पर जानेवाले हर रास्ते में सिर्फ चादर ही चादर नजर आ रही थी. रविवार की तुलना में सोमवार को मौसम साफ रहने के कारण ग्रामीण इलाकों से भी काफी संख्या में लोग आये थे. नमाजे […]

रांची: रिसालदार बाबा के दरबार में उर्स के आखिरी दिन सोमवार को फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा के मजार पर जानेवाले हर रास्ते में सिर्फ चादर ही चादर नजर आ रही थी. रविवार की तुलना में सोमवार को मौसम साफ रहने के कारण ग्रामीण इलाकों से भी काफी संख्या में लोग आये थे. नमाजे जोहर से पहले लंगर बांटा गया. वहीं, दिन के 2.45 बजे पंज सूरह पढ़ कर बाबा को बख्शा गया.

डोरंडा गद्दी पंचायत की अोर से डोरंडा ग्वाला टोली परिसर से बाबा की चादर निकाली गयी. यह चादर डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होकर मजार तक गयी अौर वहां चादरपोशी की गयी. पंचायत की अोर से खीर का वितरण किया गया. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, उपाध्यक्ष इरफान खान, मोहम्मद जाकिर, महासचिव मोहम्मद फारुक, आलोक दुबे ने पगड़ी बांध कर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर मुन्ना गद्दी, इमामुद्दीन, तबरेज गद्दी ,पप्पू गद्दी, नईम उल्ला खान, जावेद गद्दी, अनवर खान, नासिर, जबीउल्लाह, शराफत हुसैन, शोएब, अकीलुर्रहमान, नेहाल अहमद, आलोक दुबे, संपा गद्दी, मंजूर हबीबी, बबलू पंडित, हाजी मुख्तार, इकबाल राइन, रमीज राजा, वसीम राजा, मोइज अख्तर भोलू समेत कमेटी के अन्य लोगों के अलावा जिला प्रशासन के लोग मेले को सफल बनाने में लगे हुए थे.

दिन भर लंगर का वितरण : उर्स में दिन भर लंगर का वितरण किया गया. समिति के लोगों के अलावा विभिन्न संस्था अौर लोग घरों से लंगर लाकर बांट रहे थे. इसमें सभी लोग सहयोग कर रहे थे.

लोगों ने झूला व व्यंजनों का लुत्फ उठाया : मेले में लोगों ने झूला का लुत्फ उठाया. सुबह से देर रात तक लोग झूला झूल रहे थे. वहीं कई लोग लजीज व्यंजनों का लुप्त उठाने में लगे थे. इसके अलावा मीना बाजार में विभिन्न चीजों की खरीदारी की गयी. बच्चे विभन्न तरह के खिलौने की खरीदारी कर काफी खुश नजर आ रहे थे.

हम हिंद के नारे से धरती को हिला देंगे…
उर्स के अंतिम दिन रात में मुंबई के कव्वाल जुनैद सुल्तानी व दिल्ली के कव्वाल चांद कादरी के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ. जुनैद सुल्तानी ने कलाम : हम हिंद के नारे से धरती को हिला देंगे, धरती तो रही धरती अंबर को हिला देंगे. ए हिंदू मुसलमानों आपस में तो मिल जाओ, हम देश के दुश्मन को मिट्टी में मिला देंगे… पेश किया. उनके इस कलाम को सुन कर लोग झूम उठे. उन्होंने नात शरीफ पेश करते हुए गाया कि : मुसीबत में शरीफों की शराफत कम नहीं होती, करो सोने के सौ टुकड़े तो भी कीमत कम नहीं होती. मेरे मां-बाप ने बचपन से सीख दी मुझको, बुजुर्गों की दुआ लेने से इज्जत कम नहीं होती… लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी इस प्रस्तुति का स्वागत किया. वहीं, दिल्ली से आये कव्वाल चांद कादरी ने : कर दे करम मौला, कर दे रहम मौला, हम खताकारों का, हम गुनाहगारों का, रख दे भरम मौला.. कलाम पढ़ा तो लोग ने खूब वाह-वाह किया. देर रात तक कव्वाली का मुकाबला चलता रहा. इसे सुनने के लिए काफी संख्या में लोग ठंड के बावजूद जमे हुए थे. कव्वाली सुनने के लिए न सिर्फ रांची, बल्कि दूर-दराज से लोग आये थे. समिति की अोर से कव्वालों का स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें