रांची: रांची जिले के 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय बरियातू, हिंदपीढ़ी के सरकारी विद्यालय समेत कुछ अन्य जगहों पर स्मार्ट क्लास से पढ़ाई हो रही है. वैसे सरकारी विद्यालय जहां परियोजना की तरफ से इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उन्हें भी स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है. झारखंड राज्य माध्यमिक […]
रांची: रांची जिले के 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय बरियातू, हिंदपीढ़ी के सरकारी विद्यालय समेत कुछ अन्य जगहों पर स्मार्ट क्लास से पढ़ाई हो रही है. वैसे सरकारी विद्यालय जहां परियोजना की तरफ से इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उन्हें भी स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
अब बच्चों को सीडी और ऑडियो-विजुअल तकनीक से विषयों को पढ़ाया जा रहा है. स्मार्ट क्लास में पाठ्यक्रम में शामिल विषयों के कंटेंट को सीडी में डाल कर उसे ऑडियो विजुअल माध्यम में प्रस्तुत किया जा रहा है. इससे बच्चों को विषयों के बारे में पढ़ने और उसे समझने में दिक्कत नहीं होती है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने सभी हाइस्कूलों की कक्षाओं को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. हाल में रांची पहुंचे, केंद्रीय संयुक्त सचिव ने इसकी औपचारिक घोषणा भी की थी. उन्होंने वैसे स्कूल, जहां ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं, उसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश भी दिया है.
एलसीडी प्रोजेक्टर के जरिये हो रही है पढ़ाई : स्मार्ट क्लास में एलसीडी प्रोजेक्टर, कंप्यूटर के जरिये विषयों की सीडी बनवायी गयी है. इन सीडी में विषय वस्तु के बारे में सरल तरीके से समझाने की कोशिश की गयी है. सभी संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने के बारे में प्रशिक्षित भी किया गया है. अब तो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चे खुद कंप्यूटर के जरिये सीडी से अपने पसंदीदा विषयों की जानकारी ले लेते हैं. बालिकाओं को भी सीडी और एलसीडी प्रोजेक्टर चलाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
निजी स्कूल सरकारी विद्यालयों से काफी आगे : राजधानी के निजी स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं के मामले में सरकारी विद्यालयों से काफी आगे हैं. संत जेवियर, लॉरेटो, डीपीएस, जेवीएम श्यामली, बिशप ग्रुप, कैराली, संत थॉमस, डीएवी ग्रुप समेत अन्य स्कूलों की सभी कक्षाएं स्मार्ट क्लास बना दी गयी हैं. विभिन्न विषयों की पुस्तकों के अलावा बच्चों को स्मार्ट क्लास से विशेष रूप से विषय को समझाने का कार्य किया जाता है.