17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अॉनलाइन आवेदन का मामला, फर्जी दस्तावेज देनेवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

रांची : अंचलों से अग्रसारित अॉनलाइन आवेदन पत्रों के साथ आवेदकों द्वारा संलग्न दस्तावेजों की अनुमंडल स्तर पर जांच की गयी. जांच के क्रम में कई आवेदकों द्वारा जमा कराये गये दस्तावेज को फर्जी पाया गया. दस्तावेजों में छेड़छाड़ पायी गयी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीअो द्वारा अंचलों को संबंधित आवेदकों/संलिप्त व्यक्तियों व प्रज्ञा […]

रांची : अंचलों से अग्रसारित अॉनलाइन आवेदन पत्रों के साथ आवेदकों द्वारा संलग्न दस्तावेजों की अनुमंडल स्तर पर जांच की गयी. जांच के क्रम में कई आवेदकों द्वारा जमा कराये गये दस्तावेज को फर्जी पाया गया. दस्तावेजों में छेड़छाड़ पायी गयी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीअो द्वारा अंचलों को संबंधित आवेदकों/संलिप्त व्यक्तियों व प्रज्ञा केंद्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में एसडीअो द्वारा उपायुक्त को प्रतिवेदन भेजा गया है.

प्रतिवेदन में कहा गया है कि साउथ स्ट्रीट हिंदपीढ़ी निवासी मोहसिन आलम ने जाति प्रमाण पत्र संख्या 669605 में दीपिका गुप्ता के नाम से निर्गत आय प्रमाण पत्र संख्या 56101 में छेड़छाड़ कर अपने नाम का आय प्रमाण पत्र बना कर संलग्न किया था. अनुमंडल स्तर पर जांच के क्रम में वह फर्जी पाया गया. शहर अंचलाधिकारी से बड़ा तालाब स्थित प्रज्ञा केंद्र संचालक विनोद कुमार चाैधरी व आवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

ईचादाग अोरमांझी निवासी श्वेता कुमारी ने जाति प्रमाण पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र संख्या 740900, जो आवेदक के नाम से आवेदित है तथा वर्तमान में लंबित है. इसके जांच में पाया गया कि आवेदक ने महताब अंसारी को निर्गत आय प्रमाण पत्र संख्या 477319 में छेड़छाड़ कर आय प्रमाण पत्र बना कर संलग्न किया है. जांच में इसे फर्जी पाया गया. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार डोरंडा लाइन मुहल्ला निवासी मो आलम, गिंजो ठाकुर गांव के सनिदेवल यादव, उपकार नगर निवासी स्मृति ऐश्वर्या, नेजाम नगर हिंदपीढ़ी निवासी शबनम परवीन, जुनिका क्लेरिस कुजूर, कुच्चू अोरमांझी निवासी गीता कुमारी, लोअर चुटिया निवासी रवि कुमार साहू के खिलाफ भी फर्जी दस्तावेज देने अथवा दस्तावेज में छेड़छाड़ करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश एसडीअो द्वारा अंचलाधिकारियों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें