28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

12 दिनों में 8971 लोगों को ट्रैफिक नियम की दी जानकारी, फिर भी नहीं चेत रहे हैं

रांची : राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए हर रोज ट्रैफिक पुलिस के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी पसीना बहा रहे हैं लेकिन लाेग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे है़ं आलम यह है कि ट्रैफिक पुलिस ने 28 नवंबर से नौ दिसंबर तक 12 दिनों मेें 8971 लोगों को राजधानी […]

रांची : राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए हर रोज ट्रैफिक पुलिस के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी पसीना बहा रहे हैं लेकिन लाेग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे है़ं आलम यह है कि ट्रैफिक पुलिस ने 28 नवंबर से नौ दिसंबर तक 12 दिनों मेें 8971 लोगों को राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहे पर पकड़ा और काउंसलिंग की़ उन्हें ट्रैफिक नियम की जानकारी दी.

इतना ही नहीं ट्रैफिक नियम नहीं समझने वाले 518 लोगों को सिटी कंट्रोल रूम में ट्रैफिक नियम से संबंधित दो घंटे की फिल्म भी दिखायी गयी. लेकिन राजधानी के लोग हम नहीं सुधरेंगे के तर्ज पर चल रहे है़ं काउंसलिंग करने के बाद भी वही गलती करते हैं, जो पहले कर चुके है़ं उनके दिमाग मेें यही रहता है कि क्या होगा, पुलिस पकड़ कर जुर्माना ही तो करेगी. जुर्माना दे देंगे़ लेकिन सुधरेंगे नही़ं

नियम का उल्लंघन करेंगे तो कैसे मिलेगी समस्या से निजात : सिंह
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह का कहना है कि पुलिस लोगों के पीछे डंडा लेकर ताे नहीं लगी रह सकती़ लोगों को सिविक सेंस व ट्रैफिक नियम का पालन करना ही होगा़ तभी रांची में जाम की समस्या से निजात मिल सकती है़ इधर 12 दिनों में ट्रैफिक थाना लालपुर, गोंदा, चुटिया, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बिना परमिट 204 ऑटो, 84 ई-रिक्शा को जब्त कर जुर्माना वसूला गया़ वहीं वाहन चालकों से 11, 55, 600 रुपये जुर्माना वसूला गया़.
पहले गुलाब का फूल दिया, फिर हिदायत दी
रविवार को मेन रोड पर एक महिला नाबालिग बच्चे व अपनी सहेली के साथ कहीं जा रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ गयी़ फिर क्या था़ उसे रोक कर पहले तो गुलाब का फूल दिया गया, फिर उसे हिदायत दी गयी़ इस पर महिला ने कहा कि जल्दबाजी में हेलमेट लगाना भूल गयी़ हालांकि उसने माफी मांगते हुए आगे से ध्यान रखने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें