उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 14 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी, जबकि विधानसभा में 60 से अधिक सीट प्राप्त करेगी. केंद्र और राज्य में पुन: भाजपा की ही सरकार बनेगी.
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा की विचारधारा का मूल राष्ट्रवाद है और इसी के बल पर आज पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक शासन में है. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि अन्य सभी पार्टियां दल-दल हैं, जबकि भाजपा ही केवल दल है. इसमें कार्यकर्ता परिवार का भाव महसूस करता है. माधव चंद्र महतो ने कहा कि हमने भाजपा के राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में योगदान किया है. अब संताल में तीर-धनुष की डोरी टूटेगी तथा कमल खिलेगा. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, प्रवीण प्रभाकर, सुनील साहू, मनोज महतो वाजपेयी, अमरदीप यादव, शिवपूजन पाठक, सुनील साहू, आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी यादव, प् दीनदयाल बर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, डॉ संजय सिंह, गुणानंद महतो, निवास मंडल, सुकमुनी हेंब्रम समेत कई लोग उपस्थित थे.