इससे पूर्व सितंबर माह में कंपनी ने तय लक्ष्य से करीब डेढ़ गुणा ज्यादा उत्पादन किया था. कंपनी का सितंबर का उत्पादन लक्ष्य 2.5 था. इसकी तुलना में 3.82 मिलियन टन उत्पादन हुआ था.
Advertisement
लगातार दूसरे महीने लक्ष्य से पीछे रहा सीसीएल
रांची : सीसीएल तय लक्ष्य से कम उत्पादन कर रहा है. नवंबर माह में कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 8.50 मिलियन टन था. इसकी तुलना में कंपनी ने 6.08 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. सीसीएल पिछले दो माह से तय लक्ष्य से कम उत्पादन कर रहा है. अक्तूबर में कंपनी का उत्पादन लक्ष्य छह मिलियन […]
रांची : सीसीएल तय लक्ष्य से कम उत्पादन कर रहा है. नवंबर माह में कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 8.50 मिलियन टन था. इसकी तुलना में कंपनी ने 6.08 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. सीसीएल पिछले दो माह से तय लक्ष्य से कम उत्पादन कर रहा है. अक्तूबर में कंपनी का उत्पादन लक्ष्य छह मिलियन टन का था. इसकी तुलना में कंपनी ने 4.69 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया.
अब तक 31 मिलियन टन हो चुका है उत्पादन
सीसीएल अप्रैल से लेकर अब तक 31.61 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर चुका है. कंपनी का इस अवधि का लक्ष्य 30 मिलियन टन का था. इस अवधि में सीसीएल का उत्पादन कोल इंडिया की अन्य कंपनियों की तुलना में अधिक है. नवंबर तक कंपनी का उत्पादन कोल इंडिया की अन्य कंपनियों की तुलना में प्रतिशत में सबसे अधिक है.
नवंबर माह में कंपनियों का उत्पादन (मिलियन टन में)
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
इसीएल 4.34 3.88
बीसीसीएल 3.51 2.71
सीसीएल 8.50 6.08
एनसीएल 7.25 8.03
डब्ल्यूसीएल 4.71 4.37
एसइसीएल 13.79 13.33
एमसीएल 12.75 12.82
उत्पादन कम होने की बात नहीं है. पिछले साल के उत्पादन से 20 फीसदी आगे चल रहे हैं. सीसीएल को जो लक्ष्य मिला है. उसे हर हाल में पूरा करेंगे.
आरएस महापात्र, निदेशक कार्मिक, सीसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement