रांची: नामकुम स्थित बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल के छात्र (पांचवीं कक्षा) शिवांश कुमार ने अपनी ही कक्षा के छात्र पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है. शिवांश पर हमला एक दिसंबर को स्कूल परिसर में किया गया था. घटना के बाद उसे आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसके ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था. सिर का ऑपरेशन होने के बाद शनिवार को शिवांश होश में आया. इसके बाद उसने रात में पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पीड़ित छात्र के पिता डॉ शेखर मूल रूप से बेगूसराय के फुलवरिया (बिहार) के रहनेवाले हैं. वह पेशे से सर्जन हैं. डॉ शेखर ने स्कूल प्रबंधन पर घटना को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. छात्र हॉस्टल में ही रह कर पढ़ाई करता है. शिवांश ने पुलिस को बताया कि वह एक दिसंबर को करीब 7.50 बजे क्लास में बैठा था. उस दौरान क्लास में कोई टीचर नहीं थे. इस वजह से कुछ लड़के क्लास से निकल कर बाहर चले गये. इसी दौरान मेन ऑफिस के पास प्रिंसिपल आ गये.
इसी दौरान वहां एक सीनियर क्लास का छात्र पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया. शिवांश के सिर से खून निकल रहा था और उल्टी हो रही थी. जब उसने अपने मैडम से कहा कि घटना की जानकारी मेरे परिजनों को दे दीजिए, तब उसके परिजनों को किसी ने फोन नहीं किया. इसके बाद स्कूल की ओर से ऑटो मंगवाया गया और उसे गुरुनानक अस्पताल (ऑटो में वह बेहोश था) ले जाया गया. वहां से उसे ऑर्किड अस्पताल ले जाया गया.