17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्कूल में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन

रांची : शहर के संतगैब्रिएल एंड मोनिका स्कूल, एदलहातू में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों ने भौतिकी, रसायन, एवं जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर सहित हस्तकला से संबंधित प्रारुपों की प्रदर्शनी लगायी गयी. मौके पर करीब 40 प्रारुपों को प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिजली सब […]

रांची : शहर के संतगैब्रिएल एंड मोनिका स्कूल, एदलहातू में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों ने भौतिकी, रसायन, एवं जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर सहित हस्तकला से संबंधित प्रारुपों की प्रदर्शनी लगायी गयी. मौके पर करीब 40 प्रारुपों को प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिजली सब स्टेशन,कांके के एसडीओ मो. साबीर अंसारी ने सभी प्रारुपों का मुआयना किया और बच्चों की रचनात्मक क्षमता की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि बच्चे काफी प्रतिभावान हैं, इनकी प्रतिभा का और अधिक तराशने की जरुरत है. इस अवसर पर बच्चों ने हाइड्रोलिक क्रेन, ओजोन लेयर, एटीएम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, मैग्नेटिक ट्रेन, वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रिक लिफ्ट, स्मार्ट एवं ग्रीन सिटी, वोल्केनो, सोलर सिस्टम, वाटर प्योरीफायर और हस्तशिल्प में वॉल हैंगिन, झूमर, फ्लावर पोट, जूट मैट, पेपर फोटो फ्रेम, थार्मोकोल फिस, कॉटन एप्पल ट्री आदि का प्रदर्शन किया.

मौके पर प्राचार्या सुषमा केरकेट्टानेकहाकिकल हमारे बच्चे एक शब्द बोलने में घबराते थे, आज धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल रहेहैं. इनका आत्मविश्वास देखते ही बनता है. उन्होंने बच्चों से कहा किआप लगातार आगे बढ़ें,आपके शिक्षक और अभिभावक आपकासदैव मार्गदर्शन करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य साइमन सार्की, शिक्षक संजय, मुकेश, शिक्षिकाएं संगीता, अर्चना, मनोरमा, दिव्या, पुष्पा, रिंकू, वर्षा, यमुना एवं सुनिता का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें