24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटेल चेन व्यवसाय को फायदा पहुंचाने के लिए हटाया जा रहा सब्जी विक्रेताओं को : बंधु

रांची : रांची नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा लालपुर सब्जी मंडी हटाये जाने और सब्जी विक्रेताओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का विरोध झाविमो ने किया है. शुक्रवार को झाविमो के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की और केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व में महानगर के कार्यकर्ताओं ने लालपुर के सब्जी मार्केट जाकर पीड़ित सब्जी विक्रेताओं […]

रांची : रांची नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा लालपुर सब्जी मंडी हटाये जाने और सब्जी विक्रेताओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का विरोध झाविमो ने किया है. शुक्रवार को झाविमो के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की और केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व में महानगर के कार्यकर्ताओं ने लालपुर के सब्जी मार्केट जाकर पीड़ित सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की. उन्होंने सरकार के आदेश को तुगलकी फरमान करार दिया.
इस दौरान महिला एवं पुरुष सब्जी विक्रेताओं ने झाविमो के प्रतिनिधियों के साथ डिस्टिलरी पुल से लालपुर चौक तक जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाये. बाद में नुक्कड़ सभा की गयी.
लोगों को संबोधित करते हुए झाविमो महासचिव व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर जनविरोधी निर्णय ले रही है. बड़े रिटेल चेन व्यवसायियों (मॉल में सब्जियां और अन्य खाद्य सामग्री बेचनेवाली कंपनियां) को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब सब्जी विक्रेताओं को उजाड़ने की साजिश रची गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी का ढोल पीटती है, लेकिन गरीब सब्जी विक्रेताओं की वैकल्पिक व्यवस्था उनके पास नहीं है. हर मोर्चे पर फेल रघुवर सरकार हताशा में बेमतलब के निर्णय ले जनता को परेशान कर रही है.
कहा कि झाविमो सब्जी विक्रेताओं के साथ है. पार्टी कार्यकर्ता उनके लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. पार्टी के केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्र ने कहा की सरकार के पास विकास का कोई रोड मैप नहीं है. ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर अचानक कट बंद कर देना, सब्जी बेचने वाली गरीब महिलाओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर सरकार संवेदनहीनता का परिचय दे रही है. नुक्कड़ सभा को पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता व महासचिव जितेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया. प्रदर्शन में शिव कुमार कच्छप, रूपचंद केवट, दीपू सिन्हा, सब्जी विक्रेता संघ की महासचिव अनीता दास, सुरेंद्र महतो समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें