Advertisement
विभिन्न संगठनों ने नगर आयुक्त का पुतला जलाया
रांची : रांची नगर निगम द्वारा ऑटो व ई-रिक्शा चालकों और फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विभिन्न संगठनों ने विरोध किया है. इनमें झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ, छोटानागपुर टैक्सी एवं टैंपो चालक संघ, रांची जिला ई-रिक्शा चालक संघ, रांची जिला रिक्शा ठेला मजदूर संघ शामिल हैं. इन संगठनों के […]
रांची : रांची नगर निगम द्वारा ऑटो व ई-रिक्शा चालकों और फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विभिन्न संगठनों ने विरोध किया है. इनमें झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ, छोटानागपुर टैक्सी एवं टैंपो चालक संघ, रांची जिला ई-रिक्शा चालक संघ, रांची जिला रिक्शा ठेला मजदूर संघ शामिल हैं.
इन संगठनों के पदाधिकारियों ने शुक्रवार शाम 4:30 बजे अलबर्ट एक्का चौक पर नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि का पुतला जलाया. इसका नेतृत्व ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने किया. यहां वक्ताओं ने कहा कि परमिट के नाम पर, स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली और गरीबों का टेंपो जब्त करना, गरीब दुकानदारों का रोजगार उजाड़ने की कार्रवाई के खिलाफ सभी श्रमिक संगठन गोलबंद गये हैं. वक्ताओं ने रांची नगर निगम द्वारा जारी रूट परमिट और आरटीए कार्यालय द्वारा निर्गत परिमट को रद्द करने की मांग है.
पुतला दहन कार्यक्रम में शमीम अख्तर, महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार सिंह व ओम प्रकाश, गुड्डू श्रीवास्तव, पनीर मुंडा, राजू चटर्जी, रिंकू खान, विष्णु सोनी, चंदन भगत रमेश गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, चंदन सिंह, शिव कुमार डे सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement