27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में अब तक कुल 2446 आश्वासन लंबित

रांची : विधानसभा में अब तक कुल 2446 आश्वासन लंबित है़ं इसमें पिछले सत्र के 13 आश्वासन भी शामिल हैं. पिछले सत्र में 75 शून्यकाल सूचना सदन में सरकार को प्राप्त हुई थी़ं इसमें पांच के ही उत्तर मिले, जबकि 70 के उत्तर लंबित हैं. शुक्रवार को संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने शीतकालीन सत्र की […]

रांची : विधानसभा में अब तक कुल 2446 आश्वासन लंबित है़ं इसमें पिछले सत्र के 13 आश्वासन भी शामिल हैं. पिछले सत्र में 75 शून्यकाल सूचना सदन में सरकार को प्राप्त हुई थी़ं इसमें पांच के ही उत्तर मिले, जबकि 70 के उत्तर लंबित हैं.
शुक्रवार को संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक की़ अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा में आने वाले प्रश्नों का उत्तर समय सीमा में सचिवालय को उपलब्ध करायी जाये.
समीक्षा बैठक में मामला आया कि पिछले सत्र में 98 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर अप्राप्त थे, जबकि 6 तारांकित प्रश्नों के उत्तर भी अप्राप्त थे. पिछले सत्र में कुल 26 निवेदन प्राप्त हुए, जिनमें तीन का उत्तर प्राप्त हुआ, 23 निवेदन के उत्तर लंबित हैं.
समीक्षा में पाया गया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग विधानसभा के ऑनलाइन पोर्टल में रजिस्टर्ड ही नहीं है. गत सत्र में विधानसभा सचिवालय की ओर से 473 प्रश्न विभिन्न विभागों को ऑनलाइन भेजे गए थे, जिनमें से 206 के उत्तर ऑनलाइन प्राप्त हुए़ कुल प्रश्नों का 43.55 प्रतिशत उत्तर ही ऑनलाइन मिल रहे है़
संसदीय कार्य मंत्री ने संसदीय कार्य विभाग के सचिव को निर्देश दिया है कि वह सभी विभागों के सचिवों से संपर्क कर लंबित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें, ताकि उन्हें विधानसभा के पटल पर रखा जा सके. इसी के साथ मंत्री ने समाज कल्याण विभाग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुनिश्वित कराने का निर्देश दिया़ श्री राय ने ऑनलाइन प्रश्नों का शत प्रतिशत उत्तर ऑनलाइन सुनिश्चित कराने को कहा है़
इज ऑफ डूइंग डिसेंट लाइफ के लिए प्रयास हो
सरयू राय ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस मुख्यमंत्री का विभाग है़ इस मसले पर वही बेहतर बोल सकते है़ं जहां तक इज ऑफ डूइंग बिजनेस का सवाल है, उसकी जगह इज ऑफ डूइंग डिसेंट लाइफ होना चाहिए़ इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए़ श्री राय विधानसभा परिसर में प्रेस को संबोधित कर रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें