21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरम नहीं हुए प्याज के तेवर, हरी सब्जियां अब भी महंगी

रांची : राजधानी के सब्जी मंडियों में प्याज की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब भी खुदरा बाजार में प्याज 45 रुपये किलो ही बिक रहा है. वहीं, हरी सब्जियों की कीमतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इससे घरों की रसोई का जायका तीखा हो गया है. […]

रांची : राजधानी के सब्जी मंडियों में प्याज की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब भी खुदरा बाजार में प्याज 45 रुपये किलो ही बिक रहा है. वहीं, हरी सब्जियों की कीमतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इससे घरों की रसोई का जायका तीखा हो गया है.
राजधानी के खुदरा सब्जी विक्रेता कहते हैं कि ऊपर से ही दामों में तेजी है, इसलिए कीमतें कम नहीं हो रही हैं. प्याज के थोक व्यापारियों की मानें, तो बारिश की वजह से प्याज की फसल बर्बाद हुई है, जिसकी वजह से नासिक मंडी से ही प्याज ऊंची दरों पर खरीदा जा रहा है.
बाजार सूत्रों का कहना है कि नासिक मंडी में प्याज की कीमतें थोक में 25 रुपये किलो तक पहुंच गयी हैं. इसके बावजूद, स्थानीय थोक मंडी में प्याज की कीमतें कम नहीं हो रही हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि खरीफ की नयी फसल आने के बाद प्याज की कीमतों में कुछ कमी आयेगी. गौरतलब है कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने प्याज की बढ़ती कीमतों के बाबत थोक और खुदरा मूल्य में पांच से सात रुपये का अंतर रखने का निर्देश दिया था.
बिगड़ा रसोई का जायका
बारिश की वजह से फसल हुई बर्बाद, नासिक की थोक मंडी में ही महंगा मिल रहा प्याज
हरी सब्जियों के भाव भी हैं तेज, खरीफ की फसल आने के बाद कम हो सकते हैं दाम
स्थानीय मंडियों में सब्जियों की कीमतें
सब्जियों वर्तमान पूर्व की
के नाम कीमत कीमत
लहसून 60 60
नया आलू 18 16
पुराना आलू (लाल) 12 12
पुराना आलू (सफेद) 10 10
प्याज 45 45
फूलगोभी 30 30
पत्ता गोभी 30 30
धनिया पत्ता 40-60 100
हरी मिर्च 40 40
बैंगन 40 40
मूली 20 20
कद्दू 30 30
फ्रेंच बीन 60 60
मटर (चालानी) 50 50
मटर (लोकल) 40 40
टमाटर 25 30
सेम 60 60
शिमला मिर्च 60 60
नोट : कीमतें रुपये प्रति किलो में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें