इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने दोनों को चपेट में लिया. रवि की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि सुभाष के सिर में गंभीर चोट आयी. स्थानीय लोगों ने सुभाष को अस्पताल पहुंचाया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक दूसरी गाड़ियों में धक्का मारते हुए भागने लगा. लोगों ने पीछा कर ट्रेलर को पकड़ा अौर ड्राइवर व खलासी को टाटीसिलवे पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक रवि के पिता भोला राम की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी मां कुसुम देवी सैन्य फार्म में काम कर परिवार का पालन पोषण करती है. दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे रांची-पुरूलिया रोड जाम रहा. टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने जाम खुलवा कर आवागमन शुरू कराया.