28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही हर जिले में होगा भाजपा का अपना कार्यालय : शेखर अग्रवाल

रांची : भाजपा कार्यालय निर्माण समिति के संयोजक सह धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सभी 26 संगठनात्मक जिलों में कार्यालय का निर्माण करायेगी. प्रथम चरण में प्रदेश के 11 जिलों में कार्यालय की जमीन को लेकर रजिस्ट्री हो गयी है. इन जिलों में आठ माह में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया […]

रांची : भाजपा कार्यालय निर्माण समिति के संयोजक सह धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सभी 26 संगठनात्मक जिलों में कार्यालय का निर्माण करायेगी. प्रथम चरण में प्रदेश के 11 जिलों में कार्यालय की जमीन को लेकर रजिस्ट्री हो गयी है. इन जिलों में आठ माह में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. जिन जिलों में रजिस्ट्री का काम पूरा हो गया है, उनमें सिमडेगा, खूंटी, धनबाद, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां व गिरिडीह शामिल है. श्री अग्रवाल गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सुविधायुक्त कार्यालय होगा : मेयर शेखर अग्रवाल ने कहा कि आठ दिसंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास सिमडेगा जिला कार्यालय का शिलान्यास करेंगे. वहीं 10 दिसंबर को खूंटी जिले का कार्यालय का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री रघुवर दास ही करेंगे. नौ दिसंबर को शेष नौ जिलों में शिलान्यास होगा. इसमें मंत्री शामिल होंगे.

श्री अग्रवाल ने कहा कि 2500 वर्गफीट आधार तल पर जी प्लस वन कार्यालय का नक्शा बनाया गया है. इस प्रकार जिलों में 5000 वर्ग फीट का सुविधायुक्त कार्यालय होगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि 10 दिसंबर को प्रदेश कार्यसमिति की विशेष बैठक रिम्स सभागार में होगी. इसमें आजीवन सहयोग निधि पर चर्चा होगी. पार्टी ने पूरी पारदर्शिता व सुचिता के साथ 30 करोड़ की राशि जमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मौके पर प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें