रांची: प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मोर्चा की ओर से पॉलिथीन मुक्त झारखंड का अभियान चलाया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आह्वान पर आठ दिसंबर से पूरे राज्य में कपड़े का थैला वितरित किया जायेगा. इसके तहत शुक्रवार को रांची में रातू रोड स्थित सुखदेवनगर थाना के समीप लगनेवाले सब्जी बाजार में […]
रांची: प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मोर्चा की ओर से पॉलिथीन मुक्त झारखंड का अभियान चलाया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आह्वान पर आठ दिसंबर से पूरे राज्य में कपड़े का थैला वितरित किया जायेगा. इसके तहत शुक्रवार को रांची में रातू रोड स्थित सुखदेवनगर थाना के समीप लगनेवाले सब्जी बाजार में तीन बजे से थैला का वितरण किया जायेगा. अभियान के तहत मोर्चा के कार्यकर्ता सभी जिलों के बाजार-हाट में जाकर 10 लाख कपड़े के थैले का वितरण करेंगे. साथ ही लोगों से पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील करेंगे.
जन जागरण के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन से होनेवाले नुकसान की जानकारी दी जायेगी. लोगों को बाजार से समान लाने के लिए कपड़े का थैला का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे. पदयात्रा के माध्यम से भी युवा मोर्चा सभी बाजार-हाट, दुकान एवं मॉल में जाकर जन जागरण के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का आग्रह करेंगे.
श्री कुमार गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 16-17 दिसंबर को जमशेदपुर में होगी. मोर्चा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा प्राइवेट स्कूल द्वारा मनमानी तरीके से हर साल फीस बढ़ाने पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत किया है. मौके पर अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, राज श्रीवास्तव, वरुण तिवारी, संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, उमेश रंजन साहू, अंचल तिवारी मौजूद थे.