इसमें रांची से सबसे अधिक 125 फाॅर्म जमा हुए हैं. इसके अलावा गिरिडीह से 90, धनबाद से 82, जमशेदपुर से 52 व अन्य जिलों से भी आवेदन पहुंचे हैं. आवेदन देने वालों को कवर नंबर जारी कर दिया गया है. हज कमेटी के कार्यपालक अधिकारी नुरुल होदा ने कहा कि जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है. वे जल्द से जल्द पासपोर्ट की छायाप्रति के साथ आवेदन करें.
कोई जानकारी लेनी हो अथवा पूछताछ के लिए हज कमेटी के फोन नंबर 0651 2283100 पर संपर्क किया जा सकता है. उधर, झारखंड राबता हज कमेटी के हाजी मतलुब इमाम व मोख्तार अहमद ने कहा कि केंद्रीय हज कमेटी को पत्र लिख कर तिथि बढ़ाने की मांग की गयी थी.