21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए चलेगी विशेष कक्षा

रांची: जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर ने उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे सोमवार से मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2018 को लेकर विशेष कक्षाएं संचालित करें. गुरुवार को बालकृष्णा उच्च विद्यालय में सरकारी और सहायता प्राप्त उच्च विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर […]

रांची: जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर ने उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे सोमवार से मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2018 को लेकर विशेष कक्षाएं संचालित करें.

गुरुवार को बालकृष्णा उच्च विद्यालय में सरकारी और सहायता प्राप्त उच्च विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगी. इसको लेकर कमजोर बच्चों के लिए विषयवार विशेष कक्षाएं आयोजित हों. गणित, अंगरेजी, विज्ञान विषयों के शिक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिये जायें. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र भी अपलोड कर दिये गये हैं.

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में बेंच, डेस्क, वायरिंग और अन्य मरम्मत के कार्य त्वरित गति से पूरे किये जायें. इस माह में सभी सरकारी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव आयोजित किये जायें. उन्होंने विद्यालयों में नया वार्षिक कैलेंडर भी बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास कोष की राशि से आवश्यक कार्य कराये जायें. इस राशि के लिए स्थानीय विधायकों की भी अनुमति ली जाये, क्योंकि वे कोष के अध्यक्ष रहते हैं. बैठक में प्रधानाचार्यों की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन भी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें