सिया के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी को काम दिया गया है. छह माह में सिया का काम पूरा करना है. सिया द्वारा लोक सुनवाई, ग्राम सभा का आयोजन, भूस्वामी की सहमति प्राप्त करने जैसे काम किये जायेंगे. सिया इकाई में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति के अलावा विश्वविद्यालय के डॉ अजय सिंह, डॉ पीके पाड़ी, रश्वेत श्रीखल व संतोष कुमार गुप्ता सदस्य होंगे.
Advertisement
इंटर स्टेट बस टर्मिनल के लिए सुकुरहुटू में 8.665 एकड़ जमीन ली जायेगी
रांची. इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) कांके प्रखंड के सुकुरहुटू में बनना है. इसके लिए 8.655 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. रांची जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण के पूर्व सोशल इंपैक्ट असेसमेंट(सिया) किया जाना है. सिया के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी को काम दिया गया है. छह माह में सिया का काम पूरा करना है. सिया द्वारा […]
रांची. इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) कांके प्रखंड के सुकुरहुटू में बनना है. इसके लिए 8.655 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. रांची जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण के पूर्व सोशल इंपैक्ट असेसमेंट(सिया) किया जाना है.
जिन प्लॉट का होगा अधिग्रहण
प्लॉट संख्या, 73, 76,77, 275, 74, 75, 134, 190, 194, 195, 196, 193, 197, 198, 200, 201, 202, 205, 236, 203, 235, 237, 238, 239, 247, 248, 249, 256, 246, 250, 252, 255, 257, 258, 2589, 260, 262, 263, 264, 265, 268, 266, 470, 471, 488, 480, 481, 483, 484, 485, 482, 510, 514, 515, 516, 503, 505, 506, 507, 508, 509, 504.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement