21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में खुलासा: स्कूल बसों में नौनिहालों की जान से हो रहा खिलवाड़, नाबालिग चला रहा था स्कूल बस, नशे में धुत्त था खलासी

राजधानी की सड़कों पर चलनेवाली स्कूल बसों के चालक और खलासी बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. इसका प्रमाण गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये जांच अभियान में मिला. अभियान के दौरान केराली स्कूल की बस का कंडक्टर नशे में धुत्त मिला. वहीं, बस का टायर भी फटा हुआ था. उधर, मनन […]

राजधानी की सड़कों पर चलनेवाली स्कूल बसों के चालक और खलासी बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. इसका प्रमाण गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये जांच अभियान में मिला. अभियान के दौरान केराली स्कूल की बस का कंडक्टर नशे में धुत्त मिला. वहीं, बस का टायर भी फटा हुआ था. उधर, मनन विद्या स्कूल की बस एक नाबालिग चला रहा था. खास बात यह थी कि इन सभी स्कूल बसों में बच्चे सवार थे, जो स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर पहुंचाने जा रही थी.
रांची : स्कूल बसों की सुरक्षा जांच का अभियान हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक पर गुरुवार दोपहर 1:45 बजे से 3:40 बजे तक चलाया गया. अभियान में डीटीओ नागेंद्र पासवान, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो और सड़क सुरक्षा रांची में लगे एनजीओ के पदाधिकारी शामिल थे.
अभियान के दौरान कुल 100 से ज्यादा बसों की जांच की गयी. डीटीओ ने 70 और ट्रैफिक डीएसपी ने 37 बसों की जांच की. एक बस की जांच करने में करीब 4 से 5 मिनट लग रहे थे. डीटीओ नागेंद्र पासवान ने बताया कि चूंकि बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे. इसलिए उनकी सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया था. बच्चों को घर पहुंचने में देर न हो इसके लिए जांच में चार ब्रेथ एनाइजर मशीनें लगायी गयी थीं. उन्होंने कहा कि नियम नहीं माननेवाले स्कूल प्रबंधन को छोड़ा नहीं जायेगा. दोषी पाये जाने पर प्राथमिकी तक दर्ज हो सकती है.

मनन विद्या स्कूल के प्राचार्य से मांगा स्पष्टीकरण
जांच के दौरान टीम ने बूटी रोड स्थित मनन विद्या स्कूल की बस (जेएच 01 एके-2023) रोकी. टीम ने पाया कि बस चलानेवाला चालक नाबालिग था. इस पर डीटीओ ने मनन विद्या स्कूूल के प्राचार्य से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, बिशप्स बेस्टकॉट स्कूल की बस (बीआइएन-8062) का निबंधन 15 साल पुराना पाया गया. बस को जब्त कर लिया गया है.
केराली स्कूल की बस का खलासी हिरासत में
जांच के क्रम में केराली स्कूल की बस (जेएच 01 एएल-1613) का खलासी सुकरा उरांव नशे में धुत्त मिला. उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना के सुपूर्द कर दिया गया. पूछने पर उसने बताया कि सुबह में ही उसने हड़िया पी लिया था. केराली स्कूल बस का टायर भी फटा हुआ था. डीटीटो श्री पासवान ने एमवीआइ को बस की जांच कर एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है.

जिन स्कूल के बसों की हुई जांच
डीएवी हेहल-02, संत फ्रांसिस-06, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल-02, संत मेरीज- 02, डीएवी बरियातू-01, विवेकानंद स्कूल-01, डीपीएस-03, डीएवी गांधीनगर- एक, कैम्ब्रियन कांके रोड-02, मनन विद्या स्कूल बूटी रोड- 01, टेंडर हार्ट- 02, ब्रिजफोर्ड तुपुदाना-02 , जेवीएम श्यामली-05, संत अरविंदो -01, लोरेटो काॅनेवेंट- 01, केराली स्कूल-01, एस्कॉट इंटरनेशनल-01, आकाश इंस्टिट्यूट-01, गुरुनानक स्कूल-01, निरजा सहाय-01, बिशप्स स्कूल-01, संत मेरीज स्कूल- 01, संत जेवियर्स-01, स्प्रींग डेल-01, संत जॉन्स स्कूल-01 , डीएवी पुंदाग-01, सेक्रेड हार्ट-04, क्राॅउन पब्लिक स्कूल-01, सुरेंद्र नाथ-01, सीएमपीडीआइ का स्कूल बस-01, संत जेजी सिनियर स्कूल-01 की बस शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें