22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड के फुटपाथ पर शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही लगेंगी दुकानें

रांची: राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में रांची नगर निगम और जिला प्रशासन ने नया फरमान जारी करने जा रहे हैं. यह फरमान मेन रोड के फुटपाथ दुकानदारों के लिए होगा. इसके तहत मेन रोड के फुटपाथ दुकानदार अब शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही दुकान लगा […]

रांची: राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में रांची नगर निगम और जिला प्रशासन ने नया फरमान जारी करने जा रहे हैं. यह फरमान मेन रोड के फुटपाथ दुकानदारों के लिए होगा. इसके तहत मेन रोड के फुटपाथ दुकानदार अब शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही दुकान लगा सकेंगे.

जल्द ही ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है. ज्ञात हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर आयुक्त, उपायुक्त, एसएसपी व ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया था कि शहर के ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए जो भी जरूरी कदम हो उठाये जायें. मुख्यमंत्री के आदेश के पश्चात नगर निगम ने लालपुर व बहू बाजार सब्जी मंडी के लिए केवल सुबह में छह बजे से 10 बजे तक दुकानें लगाने का आदेश जारी किया गया है.
हरमू मुक्तिधाम कट भी होगा बंद : शहर के अनधिकृत कट को बंद करने के कवायद के तहत अब हरमू मुक्तिधाम के समीप के कट को भी बंद किया जायेगा. जबकि शनि मंदिर व गोशाला कट को बरकरार रखा जायेगा. वहीं, गाड़ीखाना चौक पर गोलंबर का निर्माण किया जायेगा. वहीं, रातू रोड के 33 कट में से केवल छह कट को ही खुला रखा जायेगा. जो कट खुले रहेंगे, उसमें मिनाक्षी सिनेमा हॉल, सुखदेव नगर थाना मोड़, मेट्रो गली, गैलेक्सिया मॉल, दुर्गा मंदिर एवं रिलायंस मार्ट के समीप का कट है.
पार्किंग होने पर ही पास होगा नक्शा : नयी व्यवस्था के तहत मेन रोड और हरमू रोड में अब पर्याप्त पार्किंग होने पर ही किसी प्रकार के व्यावसायिक भवनों के नक्शे को स्वीकृति दी जायेगी. जिस भवन में पर्याप्त वाहन खड़े करने की जगह नहीं होगी. उसके नक्शे को मंजूरी नहीं दी जायेगी.
लायंस क्लब का हटेगा प्याऊ : अलबर्ट एक्का चौक से चडरी जानेवाली सड़क के किनारे पर स्थित लायंस क्लब के प्याऊ को भी हटाया जायेगा. इससे यहां सड़क चौड़ी होगी और जाम कम लगेगा. इसके अलावा इस चौक के सदर अस्पताल बाउंड्री साइड में लगायी गयी लोहे की रेलिंग को हटाकर यहां लोगों के अाने-जाने के लिए रास्ता बनाया जायेगा. रेलिंग लगा दिये जाने के कारण इस खाली जगह का उपयोग यहां के दुकानदार निजी संपत्ति के तौर पर करते हैं.
1800 से ज्यादा फुटपाथ दुकानदार हैं मेन रोड में
मेन रोड में वर्तमान में कचहरी चौक से लेकर ओवरब्रिज तक 1800 से ज्यादा लोग फुटपाथ पर दुकानें लगाते हैं. इसमें से अधिकतर लोग सड़क किनारे रेलिंग व ठेले पर कपड़ा बेचते हैं. इसके अलावा काफी संख्या में बैग, कंबल, जूता-चप्पल, महिलाओं के लिए चूड़ी व शृंगार का सामान और फल बेचने वाले भी अपनी दुकानें मेन रोड के फुटपाथ पर लगाते हैं. कोई स्थायी ठिकाना नहीं होने के कारण ये लोग सड़क किनारे ही रोज सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक अपनी दुकानें लगाते हैं. हालांकि, इससे अक्सर कई जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें