नगर आयुक्त का आदेश है कि लालपुर और बहूबाजार सब्जी मंडी में केवल सुबह के वक्त 6 बजे से 10 बजे तक ही दुकानें लगेंगी. लेकिन, लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदार यह आदेश मानने को तैयार नहीं हैं. गुरुवार को तीसरी बार रांची नगर निगम की टीम तय समयावधि के बाद दुकानदरों को हटाने पहुंचे, […]
नगर आयुक्त का आदेश है कि लालपुर और बहूबाजार सब्जी मंडी में केवल सुबह के वक्त 6 बजे से 10 बजे तक ही दुकानें लगेंगी. लेकिन, लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदार यह आदेश मानने को तैयार नहीं हैं. गुरुवार को तीसरी बार रांची नगर निगम की टीम तय समयावधि के बाद दुकानदरों को हटाने पहुंचे, तो दुकानदार उनसे भिड़ गये. जमकर नारेबाजी हुई. नोंक-झोंक और छीनाझपटी भी हुई. हालांकि, नगर निगम की टीम ने दो घंटे में बाजार को खाली करा दिया. कार्रवाई के बाद लौटते वक्त नगर निगम की टीम ने दुकानदारों का जब्त किया हुआ सामान उन्हें वापस कर दिया. इधर, शाम होते ही लालपुर सब्जी बाजार दोबारा सज गया.
रांची: रांची नगर निगम की टीम ने एक दिसंबर और छह दिसंबर को भी तय समयावधि के बाद लालपुर सब्जी बाजार के दुकानदारों यहां से हटाने की कोशिश की थी. उस दौरान भी काफी विरोध हुआ था. विरोध की आशंका को देखते हुए गुरुवार दोपहर 1:00 बज रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसर पूरी तैयारी के साथ लालपुर सब्जी मंडी में पहुंचे थे.
टीम ने पहुंचते ही दुकानों का सामान और सब्जियां जब्त करना शुरू कर दिया. टीम को देखते ही बाजार में अफरातफरी मच गयी. दुकानदार अपने सामान को ठेला व रिक्शा पर लेकर भागने लगे. टीम ने आधा दर्जन दुकानदारों की सब्जी जब्त कर ली थी. इससे आक्रोशित महिला सब्जी विक्रेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. वे टीम से भीड़ गयीं और हाथपाई करने लगीं. इनमें से कुछ महिलाएं नगर निगम के जब्ती वाहन चढ़कर जब्त की गयी सब्जी को उतारने की कोशिश करने लगीं. इस पर टीम के साथ मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने इन महिलाओं को पकड़कर वाहन से नीचे उतारा. इनके बीच भी खींचतान हुई. निगम की टीम को भारी पड़ता देख सब्जी बेचनेवाली महिलाएं निगम के वाहन के आगे लेट गयीं. महिला पुलिस बल की मदद से इन लोगों को वाहन के आगे हटाया गया. करीब 20 मिनट तक चले इस हंगामे के बाद नगर निगम का अभियान आगे बढ़ा. करीब दो घंटे तक चले इस अभियान के बाद लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल तक सड़क के दोनों छोरों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया.
दुकानें नहीं हटेंगी, चाहे लाठी चले या गोली
लौटते वक्त वापस की सब्जियां : अभियान के बाद लौट रही नगर निगम की टीम ने जब्त की गयी हरी सब्जियां दुकानदारों को वापस कर दीं. चेतावनी दी कि सामान वापसी का मतलब यह नहीं है कि सड़क पर दुकान लगाने की छूट मिल गयी है. जो भी आदेश का उल्लंघन करेगा, उसका सामान जब्त कर लिया जायेगा.
दादागीरी बंद करे नगर निगम : रमा खलखाे
पूर्व मेयर रमा खलखो ने लालपुर सब्जी मंडी से दुकानदारों को जबरन हटाये जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अभियान के नाम पर नगर निगम दादागीरी पर उतर आया है. दुकानदार जिस मंडी में पिछले 30 वर्षों से दुकान लगा रहे हैं. उन्हें उस स्थल से इस तरह से हटाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पास में ही पार्क बनाया गया है. इस पार्क को हटाकर उस स्थल पर दुकानदारों को बसाया जाना चाहिए.
नगर निगम का सहयोग करें दुकानदार : मेयर
दुकानदारों के विरोध-प्रदर्शन पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि शहर की ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है. इसमें दुकानदारों को भी सहयोग करना चाहिए. हम किसी दुकानदार को हटा नहीं रहे हैं. बल्कि एक निर्धारित समय तक दुकान लगाने की अनुमति दे रहे हैं. दुकानदार सुबह में चार घंटा तक सब्जी बेचें. उसके बाद बाकी समय में अपना निजी काम करें. इससे उन्हें ही फायदा होगा.
यह है नगर आयुक्त का आदेश
शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक को-आॅर्डिनेशन कमेटी की बैठक 28 नवंबर को हुई थी. इसमें नगर आयुक्त ने आदेश दिया था कि लालपुर और बहूबाजार सब्जी मंडी में सुबह छह बजे से 10 बजे तक ही दुकानें लगेंगी. हालांकि, इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है आैर लालपुर में पूरे दिन दुकानें लग रही हैं. इसी आदेश का पालन कराने के लिए नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है.