इसके अलावा टाटा ट्रस्ट के साथ भी बहुपक्षीय एकरारनामा किया गया है. ट्रस्ट योजना के तहत चयनित सभी पांच पंचायतों में अावश्यक तकनीक उपलब्ध कराने के लिए सर्वे करेगा. यह कार्य शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि पंचायतों को स्मार्ट ग्राम पंचायत के तौर पर विकसित करने के लिए सरकार ने यह नयी योजना शुरू की है. पहले चरण के पांच ग्राम (पंचायत) को इस योजना के लिए चुना गया है.
Advertisement
मुख्यमंत्री स्मार्ट गांव के लिए संस्थाअों के साथ हुआ करार
रांची: ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री स्मार्ट गांव योजना के तहत तकनीकी सहयोगी के तौर पर निजी संस्था के साथ करार हुआ है. स्मार्ट गांव योजना के तहत चयनित पूर्वी सिंहभूम के कांतासोल ग्राम पंचायत के लिए कला मंदिर, सनमोक्ष पावर, बेंगलुरू, ग्रामीण विकास विभाग तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए), पू.सिंहभूम के […]
रांची: ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री स्मार्ट गांव योजना के तहत तकनीकी सहयोगी के तौर पर निजी संस्था के साथ करार हुआ है. स्मार्ट गांव योजना के तहत चयनित पूर्वी सिंहभूम के कांतासोल ग्राम पंचायत के लिए कला मंदिर, सनमोक्ष पावर, बेंगलुरू, ग्रामीण विकास विभाग तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए), पू.सिंहभूम के साथ त्रिपक्षीय करार हुआ है. इस ग्राम पंचायत के लिए 90 लाख रु की विकास योजना भी तैयार कर ली गयी है.
विभाग ने इन गांवों में विकास कार्यों के लिए 4.20 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित कर दिये हैं. इधर 28 नवंबर को ग्रामीण विकास सहित सभी संबंधित विभाग तथा ग्रामीण तकनीकी के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाअों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गयी थी. गांवों के लिए कुल 29 तकनीकी क्षेत्र की पहचान की है, जिन पर योजना के क्रियान्वयन के दौरान ध्यान दिया जायेगा.
योजना की पंचायतें
बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड का बुंडू पंचायत, रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड का ठाकुर गिंजो ग्राम पंचायत तथा पू सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड का कांताशोल ग्राम पंचायत, गुमला के घाघरा का शिवराजपुर ग्राम पंचायत तथा हजारीबाग के चुरचू प्रखंड का चेनारो पंचायत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement