लातेहार. लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के मारी ग्राम स्थित पांडरम जंगल से दो लाख के इनामी पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर मुकेश यादव (करनदाग, हेरहंज) और उसके दस्ते के सदस्य राजकुमार यादव (मनसिंघा, बालूमाथ) को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार सुबह पुलिस ने जंगल में छापामारी कर दोनों को पकड़ा. दोनों उग्रवादियों के पास से पुलिस से लूटी गयी एक लोडेड कारबाइन समेत कई हथियार बरामद किये गये हैं. एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि मुकेश कुमार पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य है.
हेरहंज, बालूमाथ, पांकी व लावालौंग थाना क्षेत्रों में लेवी वसूलने और लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. उस पर विभिन्न थानों में कुल 11 मामले दर्ज हैं. वहीं, गिरफ्तार हुए राजकुमार यादव पर दो मामले दर्ज हैं.