22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को और 767 सड़क की योजना देने पर केंद्र सरकार सहमत

रांची. केंद्र सरकार ने झारखंड को और 767 सड़क की योजना देने पर सहमति जतायी है. इसके तहत 1760 किमी सड़क बनायी जायेगी. इस पर करीब 700 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसमें से 280 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी और 420 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी. सारी योजनाएं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत […]

रांची. केंद्र सरकार ने झारखंड को और 767 सड़क की योजना देने पर सहमति जतायी है. इसके तहत 1760 किमी सड़क बनायी जायेगी. इस पर करीब 700 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसमें से 280 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी और 420 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी. सारी योजनाएं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृति हुई हैं.

इसका प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को सौंप दिया है. जल्द ही इस पर स्वीकृति मिलेगी. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. फिर टेंडर निकाला जायेगा. इस योजना के तहत सुदूर गांवों में सड़क बनायी जायेगी. 250 की आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ा जायेगा. इसके पूर्व भी केंद्र सरकार ने 43 सड़क व नौ पुल की योजनाअों को स्वीकृति दी है.

करीब 76 करोड़ रुपये इसके लिए स्वीकृति किये गये हैं. विभागीय अभियंताअों ने बताया कि यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा योजनाअों की स्वीकृति ली जाये, ताकि ऐसे सुदूर इलाके जहां सड़क नहीं है, वहां सड़क बनायी जा सके. विभाग का यह प्रयास है कि ग्रामीण इलाकों में सड़क व पुलों की वजह से यातायात प्रभावित न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें