27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची वेटनरी कॉलेज में पशुपालन स्टार्टअप इवेंट, कुलपति ने कहा पशुपालन रोजगार को मिले सही दिशा

रांची: रांची वेटनरी कॉलेज में मंगलवार को झारखंड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी तथा डिपार्टमेंट ऑफ आइटी एंड इ-गवर्नेंस के सहयोग से पशुपालन स्टार्टअप इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य वेटनरी कॉलेज से उत्तीर्ण छात्रों को इंटरप्रेन्योर की ओर आकर्षित करना था. इस मौके पर बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ […]

रांची: रांची वेटनरी कॉलेज में मंगलवार को झारखंड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी तथा डिपार्टमेंट ऑफ आइटी एंड इ-गवर्नेंस के सहयोग से पशुपालन स्टार्टअप इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य वेटनरी कॉलेज से उत्तीर्ण छात्रों को इंटरप्रेन्योर की ओर आकर्षित करना था.

इस मौके पर बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ पी कौशल ने नये स्टार्टअप और इंटरवेंशन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गांवों में पशुपालन से संबंधित रोजगार को सही दिशा देने की जरूरत है. उन किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए सही बाजार से जोड़ना आवश्यक है, जिसके लिए यह स्टार्टअप महत्वपूर्ण मायने रखता है.


डिपार्टमेंट ऑफ आइटी एंड इ गवर्नेंस के मुख्य पदाधिकारी सर्वेश सिंघल ने छात्रों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इसके लिए नयी नीति बनाने को कहा. सरकार इसके लिए जगह व धन की सहायता करने के लिए तैयार है. सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह व निदेशक उमेश शाह ने कहा कि आइटी सेक्टर के बाद कृषि और पशुपालन पर भी अब विभाग जोर दे रहा है तथा छात्रों को अपने-अपने विचारों को विभाग में पंजीकृत करने को कहा. मौके पर डॉ बीके रॉय ने अौषधीय पौधे, डॉ एके सिंह ने मत्स्य पालन, डॉ सुशील प्रसाद ने मुर्गीपालन, डॉ रवींद्र कुमार ने सूकर पालन, डॉ एलबी सिंह ने बकरी पालन, डॉ नंदिनी कुमारी ने पशुपालन व डॉ एके पांडेय ने दुग्ध उत्पादन से संबंधित स्टार्टअप की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें