21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू रोड : फ्री नहीं रहती है बायीं लेन, इसलिए जाम हो जाती है सड़क

रांची. हरमू रोड को जाम से निजात दिलाने के तमाम उपाय नाकाम साबित हो रहे हैं. पहले यहां के गैरजरूरी कट बंद किये गये. उसके बाद वाहनों को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गयी. जब बात नहीं बनी तो गाड़ीखाना चौक का कट दोबारा खोल दिया गया. इसके बावजूद जाम की […]

रांची. हरमू रोड को जाम से निजात दिलाने के तमाम उपाय नाकाम साबित हो रहे हैं. पहले यहां के गैरजरूरी कट बंद किये गये. उसके बाद वाहनों को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गयी. जब बात नहीं बनी तो गाड़ीखाना चौक का कट दोबारा खोल दिया गया. इसके बावजूद जाम की स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा है.

अब तो ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के तैनात अतिरिक्त पुलिस बल को भी हटा लिया गया. मंगलवार को हरमू रोड में गाड़ीखाना चौक और शनि मंदिर के पास जाम की स्थित बनी रही. जाम का प्रमुख शहजानंद चौक की ओर से आनेवाली वैसी गाड़ियां थीं, जिन्हें गाड़ीखाना चौक से मुड़कर अपर बाजार जाना था. ये गाड़ियां भी दाहिनी लेन में रहने के बजाय बायीं में चली जाती और रुक जाती थीं. बायीं लेन फ्री नहीं होने के कारण शहजानंद चौक से सीधे रातू रोड की ओर जानेवाली गाड़ियों को भी गाड़ीखाना चौक पर बेवजह रुकना पड़ जा रहा था. इससे धीरे-धीरे पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती थी. बाइक सवार और छोटे कार वाले जल्दी निकलने के चक्कर में गाड़ियों को आड़ा-तिरछा कर आगे बढ़ने में जुट जाते. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही.

बायीं लेन फ्री हो, तो होगा समाधान
कट या चौक पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस भी सीधे जाने वाले वाहनों के लिए बायीं लेन फ्री करने का प्रयास नहीं करती है. ट्रैफिक पुलिस के जवान सिर्फ वाहनों को आगे बढ़ने और दायें-बायें मुड़ने का सिग्नल देते हैं. अगर बायीं लेन को पूरी तरह से फ्री करने का प्रयास किया जाये, तो जाम की स्थित में काफी सुधार आ सकता है. इसके अलावा सड़क के किनारे अवैध तरीके से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होती है.
रातू रोड के 33 में से दो कट हुए बंद, पर नहीं मिल रही राहत
रांची. रातू रोड में न्यू मार्केट से लेकर पिस्का मोड़ तक सड़क के बीच डिवाइडर पर 33 कट हैं. इनमें से दो कट को ही बंद किया गया है. जबकि, ज्यादातर गैरजरूरी कट को बंद किया जाना चाहिए. ऐसा नहीं होने से ही यहां दिन भर जगह-जगह जाम की स्थिति बनती रहती है. जायसवाल पेट्रोल पंप के पास एक और रिलायंस फ्रेश के पास एक कट को बंद किया गया है. मीनाक्षी सिनेमा हॉल व जायसवाल पेट्रोल पंप के समीप डिवाइडर में दस-दस फिट के कई कट हैं, उन्हें बंद नहीं किया गया है. मेट्रो गली व रामविलास पेट्रोल पंप के पास थोड़ी-थोड़ी दूर में बड़े-बड़े कट हैं. उसमें एक मेट्रो गली के आगेवाले कट को बंद भी कर दिया जाये, तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. रिलायंस फ्रेश के पास इंद्रपुरी जानेवाले रोड के पहले भी कट हैं. वहां से छोटी गाड़ियां यू टर्न करने लगती हैं, तो जाम लग जाता है. इसी प्रकार देवी मंडप मोड़ के पास एक बड़े कट के अलावा कई छोटे कट पिस्का मोड़ तक हैं.
ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चला जांच अभियान
रांची. ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना परमिट वाले वाहनों की जांच की गयी. ट्रैफिक डीएसपी संजय रंजन सिंह के आदेश पर चलाये गये इस अभियान में वाहन चालकों की सिटी कंट्रोल रूम में काउंसिलिंग भी की गयी. यहां महिला सिपाही ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी. इधर, रात 8:30 बजे से रात 10: 30 बजे तक सभी ट्रैफिक थाना प्रभारियाें ने ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया. ट्रैफिक थाना प्रभारी मंजू कुजूर ने चुटिया के पटेल चौक पर तथा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने एचइसी गेट पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया. अभियान के दौरान कई वाहन चालक व ऑटो चालकों पर जुर्माना लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें