Advertisement
मेन रोड में चलेंगे सिर्फ 65 ई-रिक्शे, अलबर्ट एक्का चौक से कोकर तक के लिए 64 को मिला रूट पास
रांची : रांची नगर निगम की ओर से सोमवार को मोरहाबादी स्थित निगम पार्क में ई-रिक्शों के लिए रूट पास का वितरण किया गया. शाम 7:00 बजे तक 531 ई-रिक्शों को रूट पास जारी किये गये. इस बार मेन रोड में केवल 65 ई-रिक्शों को रूट पास दिया गया है. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक से […]
रांची : रांची नगर निगम की ओर से सोमवार को मोरहाबादी स्थित निगम पार्क में ई-रिक्शों के लिए रूट पास का वितरण किया गया. शाम 7:00 बजे तक 531 ई-रिक्शों को रूट पास जारी किये गये. इस बार मेन रोड में केवल 65 ई-रिक्शों को रूट पास दिया गया है. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक से लेकर कोकर तक चलने के लिए 64 ई-रिक्शों को रूट पास दिया गया है. इन दोनों प्रमुख सड़कों को जाम मुक्त बनाने के ऐसा निर्णय लिया गया है.
गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से शहर के 29 रूटों के लिए 987 ई-रिक्शों को लॉटरी के माध्यम से रूट पास जारी किया जाना है. सोमवार को रूट पास लेने के लिए मोरहाबादी के निगम पार्क में ई-रिक्शा चालकों की भारी भीड़ पहुंची हुई थी. लॉटरी में जिस ई-रिक्श चालक/संचालक के नाम से मेन रोड की पर्ची उठ रही था, वह खुशी से झूम रहा था. वहीं, जिन लोगों को दूसरे रूटों का पास मिल रहा था, वे निराश थे.
आज भी सुबह 11 बजे से बंटेंगे रूट पास
नगर निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने बताया कि शहर के 29 रूटों के लिए 987 ई-रिक्शों को रूट पास जारी किये जाने हैं. पहले दिन 531 ई-रिक्शों को रूट पास दिये गये हैं. शेष 456 ई-रिक्शों चालकों/संचालकों के बीच रूट पास का वितरण मोरहाबादी स्थित निगम पार्क में मंगलवार को दिन के 11 बजे से शुरू होगा.
गाड़ीखाना चौक का कट खुलने से लोगों को मिली राहत
रांची : हरमू रोड के गाड़ीखाना चौक के पास कट खुलने से वाहन चालकों को कुछ हद तक राहत मिली है. हालांकि, स्कूलों के छुट्टी के समय स्कूल बसों के कारण और पीक आवर में वाहनों की अधिकता के कारण वहां पर जाम भी लग रहा है. गाड़ीखाना चौक पर कट खुलने से शनि मंदिर के समीप का लोड कुछ कम हुआ है.
अपर बाजार से कुम्हार टोली, मधुकम, चूना भट्टा होते रातू रोड निकलने वाले व पहाड़ी मंदिर की ओर जाने वाले वाहन चलाकों काे भी काफी राहत मिली है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी जाम संभालने में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि शनिवार को ट्रैफिक एसपी व पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने गाड़ीखाना चौक के कट को प्रयोगिक तौर पर खोलने का निर्णय लिया. रविवार काे गाड़ीखाना चौक के कट को खोल दिया गया था़
चेकिंग में पकड़े 326 वाहन, वसूला 1,09,400 रुपये जुर्माना
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो के नेतृत्व में सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल दस्ता ने 283 वाहनों के चालकों की काउंसिलिंग की. वाहनों के नंबर एवं चालक का नाम-पता लिखकर एवं हिदायत देकर छोड़ा गया.
131 वाहन चालकों को सीटी कंट्रोल रूम के सभागार में यातायात जागरूकता संबंधी फिल्म दिखायी गयी. वहां डीटीओ ने भी वाहन चालकों की काउंसिलिंग की. चेकिंग के दौरान गलत जगहों पर खड़े 44 वाहनों पर रांग पार्किंग रसीद चिपकायी गयी. 37 बिना परमिट ऑटो एवं पांच ई- रिक्शा को जब्त किया गया. कुल 326 वाहनों से 1,09,400 रुपये जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने सभी थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि वे वाहनों की चेकिंग जारी रखें.
निगम के आदेश के विरोध में एकजुट हुए फुटपाथ दुकानदार
रांची : फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के बैनर तले राजधानी के फुटपाथ दुकानदारों ने सोमवार को बैठक की. इसमें रांची नगर निगम द्वारा मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानदारों के बैठने पर रोक लगाये जाने का विरोध किया गया. साथ ही राज्य सरकार और नगर निगम की कार्यशैली पर एतराज जताया गया.
बैठक में संघ की महासचिव अनीता दास ने कहा कि आज सरकार फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमणकारी समझ कर उन्हें उजाड़ने में लगी हुई है. जबकि, फुटपाथ दुकानदारों के सारे अधिकार टाउन वेंडिंग कमेटी को केंद्र सरकार ने दिया हुआ है. नगर निगम टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किये बिना ही तानाशाह की भूमिका पर उतर आया है. संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि अगर रांची नगर निगम जल्द ही अपने रुख को नहीं बदलता है, तो हमारा यह आंदोलन जोर पकड़ेगा और यह तब तक चलेगा, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं.
लालपुर सब्जी मंडी में भी एकजुट हुए दुकानदार
इधर, नगर निगम ने लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों के लिए सुबह छह से 10 बजे का समय निर्धारित किया है. निगम की अोर से सोमवार को यहां कार्रवाई की बात कही गयी.
इसे लेकर लालपुर सब्जी बाजार के दुकानदार भी विरोध की मुद्रा में तैयार बैठे थे. हालांकि, दिन भर के इंतजार के बावजूद नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों की टीम नहीं आयी. जानकारी के अनुसार सोमवार को निगम के सभी इंफोर्समेंट अफसर ई-रिक्शा के रूट पास वितरण में व्यस्त थे. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई. सोमवार को दिन भर लालपुर में सब्जी बाजार गुलजार रहा.
डिप्टी मेयर ने सीएम को दिया दो सड़कें बनाने का प्रस्ताव
रांची : राजधानी को जाम से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर जिला प्रशासन से लेकर रांची नगर निगम तक के अधिकारी रेस हैं. इसी कड़ी में रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर दो सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया है. पत्र में श्री विजयवर्गीय ने लिखा है कि अगर ये दाे सड़कें बन गयीं, तो शहर को काफी हद तक जाम से निजात मिल जायेगी. डिप्टी मेयर ने पहला रास्ता करमटोली चौक से नामकुम तक बनाने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि डिस्टिलरी नदी का उदगम स्थल वर्तमान में करमटोली चौक में है.
यहां से एक सड़क वर्द्धमान कंपाउंड, डिस्टिलरी पुल, गढ़ाटोली होते हुए नामकुम में निकाली जा सकती है. इससे कांटाटोली चौक और लालपुर चौक से काफी संख्या में वाहनों का लोड कम हो जायेगा. श्री विजयवर्गीय के अनुसार इस नदी के अगल बगल में काफी ओपेन स्पेस है, जहां सड़क का निर्माण आराम से किया जा सकता है. डिप्टी मेयर ने सरोवर नगर और कांके डैम के किनारे से होते हुए कांके रोड एक अन्य सड़क बनाने का प्रस्ताव दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement