Advertisement
एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा को ओड़िशा की कमान सौंपी गयी, अनमोल पहुंचा सुंदरगढ़
25 लाख के इनामी संदीप का खुलासा. नक्सलियों को अलग-अलग जोन का दायित्व मिला रांची : झारखंड में पुलिस की बढ़ती सक्रियता के बाद प्रतिबंधित माअोवादी संगठन ने भी अपना पैंतरा बदल लिया है. संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ रुपये के इनामी मिसिर बेसरा को संबलपुर, देवगढ़, सुंदरगढ़ डिवीजन में संगठन काे […]
25 लाख के इनामी संदीप का खुलासा. नक्सलियों को अलग-अलग जोन का दायित्व मिला
रांची : झारखंड में पुलिस की बढ़ती सक्रियता के बाद प्रतिबंधित माअोवादी संगठन ने भी अपना पैंतरा बदल लिया है. संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ रुपये के इनामी मिसिर बेसरा को संबलपुर, देवगढ़, सुंदरगढ़ डिवीजन में संगठन काे मजबूत करने का जिम्मा सौंपा है.
वहीं सैक सदस्य अनमोल दा उर्फ लालचंद्र हेंब्रम उर्फ समर जी को संगठन ने तत्काल संबलपुर-देवगढ़-सुंदरगढ़ डिवीजन में काम करने के लिए भेज दिया है. मिसिर बेसरा ने फिलवक्त बुंडू-चांडिल सबजोन के महाराज प्रमाणिक दस्ता को अपने साथ रखा है.
बेसरा लैपटॉप के जरिये संगठन का काम देख रहा है. खुद की सुरक्षा के लिए अपने पास एके-47 रखे हुए है. उसकी सुरक्षा में पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, सलमी मुंडा उर्फ पारूल (चंदन लोहरा की पत्नी), अलिंदर मुंडा, रघु मुंडा, संजय, सुमित्र पूर्ति, मनोज और रीता आदि शामिल हैं. जबकि अनमोल के दस्ते में बासमती, अलबीना उर्फ शांति, निर्मला, दर्शन हांसदा, राजनाथ होसदा, रणवीर पात्रे, जयंती उर्फ रेखा, समर दा, अजय उर्फ विजय, विनय उर्फ बादल और कुनुदेव शामिल हैं. यह खुलासा पिछले दिनों चाईबासा में गिरफ्तार नक्सली संदीप दा ने पूछताछ के दौरान किया था. संदीप के मुताबिक संगठन ने सारंडा सब जोन क्षेत्र के सीसी-2 कंपनी को समाप्त कर दिया है. जबकि अलग-अलग जोन का दायित्व भी सौंप दिया गया है.
मोछू ने ली संदीप दा की जगह
25 लाख के इनामी भाकपा माओवादी के सैक सदस्य सदीप दा की गिरफ्तारी के बाद सारंडा क्षेत्र की कमान मेहनत उर्फ मोछू उर्फ विभीषण उर्फ तुम्बा मुर्मू ने संभाल लिया है. वह तकनीकी विशेषज्ञ माना जाता है. इसके साथ गूंगा उर्फ बंगाली मुंडा, रापा मुंडा, अमित हांसदा, अरुण, राहत, मेरीना सिरका, शांति पूर्ति, ललिता सिरका, राहुल चंपिया, किशन उर्फ डुकरू केराई, काली केराई, डुसा चंपिया और कृष्णा केराई सहित अन्य नक्सली शामिल हैं.
सांगाजाटा में हैं किशन दा, साथ में चमन भी
संदीप के मुताबिक प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ बूढ़ा अपने विशेष दस्ता के साथ गोयलकेरा थाना क्षेत्र के सांगाजाटा इलाके में है. इनके साथ सैक सदस्य चमन उर्फ लम्बू का दस्ता भी है. किशन दा अब चल नहीं पाते हैं. इस वजह से उनका दस्ता उन्हें डोली में लेकर चलता है.
किशन दा के साथ सालूका कायम उर्फ भुनेश्वर, सूर्या उर्फ सूर्यम चांकी, रवि, सौरभ, रफिक उर्फ रियाज, रिंकी, रंजन, मंजू सोरेन, जोसेफ अंगारिया, सहदेव महतो और नताशा हैं. जबकि सैक सदस्य चमन उर्फ लंबू उर्फ करमचंद हांसदा के दस्ते में संतोष, कांडे़, होन्हांगा, अमिता, सागेन अंगरिया, मनोज बोयपाय, कविता, सोना चांपिया, सोनाराम होन्हांगा, चंद्र मोहन, सुलेमान हांसदा शामिल हैं. दोनों दस्ते के लोग एके-47, कार्बाइन और एसएलआर सहित अन्य हथियारों से लैस हैं.
पारसनाथ में है अनल दा और अजय महतो
सैक सदस्य अनल दा उर्फ रमेश उर्फ पतिराम मांझी वर्तमान में उत्तरी छोटानागपुर जोन में पारसनाथ में सैक सदस्य अजय महतो के साथ हैं. अनल ने अपने साथ बॉडीगार्ड गुलशन मुंडा उर्फ गादी को भी रखा है.
पोड़ाहाट सबजोन में जीवन कंडुलना दस्ता
पोड़ाहाट सबजोन में जोनल कमांडर जीवन कंडुलना के साथ कई नक्सली हैं. इनमें मुख्य रूप से सुरेश सिंह मुंडा, लोदरो लोहरा, मास्टर उर्फ अविनाश और लादेन शामिल हैं.
बुंडू-चांडिल में सिल्ली-कसमार जोन का विलय
कैडर की कमी से परेशान माओवादी संगठन ने बुंडू-चांडिल सबजोन में सिल्ली-कसमार सबजोन का विलय करा दिया है. अब बुंडू-चांडिल जोन में अमित मुंडा और महाराज प्रमाणिक संगठन का मोर्चा संभाले हुए हैं. इनके साथ मिथलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो, प्रदीप स्वासी उर्फ बूस्टर, प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया, विमल लोहरा, बोयदा पाहन आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement