12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने सिटी राइड में मारी टक्कर, भागने के क्रम में स्कूटी को रौंदा, स्कूटी सवार की मौत, तीन घायल

मांडर: एनएच-75 पर मांडर मिशन के निकट रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सिटी राइड बस में टक्कर मार दी व एक स्कूटी सवार को कुचल दिया. स्कूटी सवार सोसई आश्रम निवासी कृष्णा साहू (55) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सिटी राइड बस का चालक अख्तर […]

मांडर: एनएच-75 पर मांडर मिशन के निकट रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सिटी राइड बस में टक्कर मार दी व एक स्कूटी सवार को कुचल दिया. स्कूटी सवार सोसई आश्रम निवासी कृष्णा साहू (55) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सिटी राइड बस का चालक अख्तर अंसारी (30, ग्राम पंडरी) व बस में सवार अनन्या कुमारी (20, ग्राम सोसई), बिट्टू कुमार उज्जवल (20, ग्राम भुरकुंडा) घायल हो गये. उन्हें कांस्टेंट लीवंस अस्पताल मांडर में भर्ती किया गया है.


दुर्घटना को लेकर एनएच-75 पर जाम की स्थिति बनी रही. इधर, घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पुलिस को काफी देर तक घटनास्थल से शव को उठाने नहीं दिया. जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णा साहू की मांडर कॉलेज गेट के समीप मकान व स्टेशनरी की दुकान है. वे मांडर साप्ताहिक हाट में भी दुकान लगाते थे और वहीं से शाम में स्कूटी से घर लौट रहे थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पैसेंजर उतार रहा था सिटी राइड
लोहरदगा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक (एचआर55के-7878) ने पहले कांस्टेंट लीवंस अस्पताल के समीप सड़क किनारे रुक कर पैसेंजर उतार रहे सिटी राइड (जेएच05पी-0301) में आगे से टक्कर मारी. जिससे सिटी राइड का चालक अख्तर अंसारी अंदर ही बुरी तरह फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आयी है. वहां से भागने के क्रम में ट्रक ने स्कूटी सवार कृष्णा साहू को चपेट में ले लिया. मौके पर ही दम तोड़ चुके कृष्णा साहू का शव काफी देर तक ट्रक के चक्के के नीचे फंसा रहा. ट्रक चालक के फरार हो जाने के कारण जेसीबी मंगाकर शव निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें