पुल निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने को लेकर मंत्री श्री चौधरी ने ने अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की़ बैठक में मुख्य अभियंता विवेकानंद मिश्रा सहित कई अभियंता शामिल हुए़ जानकारी के अनुसार इस पुल की लंबाई 223.640 मीटर और पुल की चौड़ाई 07.50 मीटर (2 लेन) होगी़ इस पुल के निर्माण में लगभग 5.5 करोड़ की लागत आने की संभावना है़ पुल में 10 स्पैन होंगे तथा ओपेन फॉउंडेशन नींव होगी़ एप्रोच रोड़ की लंबाई लगभग 285 मीटर होगी. पुल निर्माण हो जाने से क्षेत्र का बंगाल से सीधा संपर्क हो जायेगा. सिल्ली–सोनाहातू से बंगाल को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल होगा़.
मंत्री श्री चौधरी ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाये तथा तय सीमा के अंदर निर्माण कार्य को समाप्त किया जायेगा़ अभियंताओं ने आश्वस्त किया कि जून 2019 तक पुल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा़.