Advertisement
रांची नगर निगम अपने अादेश पर कायम, सुबह में चार घंटे ही लगेंगी दुकानें ,लालपुर और बहूबाजार की सब्जी मंडी के दुकानदारों को मिली दो दिन की मोहलत
रांची: लालपुर सब्जी मंडी और बहूबाजार सब्जी मंडी के लिए जारी किये गये आदेश पर रांची नगर निगम कायम है. शनिवार को लालपुर सब्जी मंडी और बहूबाजार सब्जी मंडी में लाउडस्पीकर से घोषणा कर यहां के दुकानदारों को इसकी जानकारी दी गयी. बताया गया कि उन्हें दो दिन का समय दिया जा रहा है. सोमवार […]
रांची: लालपुर सब्जी मंडी और बहूबाजार सब्जी मंडी के लिए जारी किये गये आदेश पर रांची नगर निगम कायम है. शनिवार को लालपुर सब्जी मंडी और बहूबाजार सब्जी मंडी में लाउडस्पीकर से घोषणा कर यहां के दुकानदारों को इसकी जानकारी दी गयी. बताया गया कि उन्हें दो दिन का समय दिया जा रहा है. सोमवार से यहां केवल सुबह के वक्त 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही दुकानें लगायी जा सकेंगी. इस आदेश का उल्लंघन करनेवाले दुकानदारों का समान जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही उनपर केस भी दर्ज कराया जायेगा.
नगर आयुक्त ने जारी किया था आदेश : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर राजधानी की सड़कों को जाम मुक्त बनाने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कुछ दिनों पहले ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई थी. उस बैठक में नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने अादेश जारी किया था कि लालपुर सब्जी मंडी और बहूबाजार सब्जी मंडी में केवल सुबह के वक्त चार घंटे के लिए (सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक) ही दुकानें लगेंगी. यह आदेश एक दिसंबर से लागू किया जा चुका है, लेकिन लालपुर के सब्जी विक्रेता इस आदेश को मानने से इनकार कर रहे हैं.
दुकानदारों ने किया था धावा दल का विरोध : एक दिसंबर को निर्धारित समय सीमा के बाद नगर निगम का धावा दल लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को वहां से हटाने के लिए पहुंचा. लेकिन, दुकानदारों ने एक जुट होकर धावा दल का विरोध शुरू कर दिया. दुकानदारों का कहना था कि अगर वे केवल सुबह में चार घंटे ही दुकानें लगायेंगे, तो उनके सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो जायेगा. इसी बीच मेयर आशा लकड़ा वहां से गुजर रही थीं. विरोध कर रहे दुकानदारों ने मेयर को रोक कर अपनी पीड़ा सुनायी. मेयर ने धावा दल से कहा कि दुकानदारों को नगर निगम के आदेश की जानकारी नहीं है. इसलिए दुकानदारों को एक-दो दिन का समय दिया जाये. साथ ही लाउडस्पीकर से पूरे बाजार में निगम के आदेश की घोषणा करायी जाये.
रेलवे स्टेशन, कांटाटोली और सामलौंग में भी करायी गयी उद्घोषणा
नगर निगम की टीम ने कांटाटोली चौक से लेकर सामलौंग और रांची रेलवे स्टेशन से लेकर ओवरब्रिज तक लाउडस्पीकर से उद्घोषणा करायी. इस दौरान सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि वे अपने दुकान के बाहर में सड़क पर किसी प्रकार का वाहन खड़ा करने की अनुमति न दें. जो भी इस आदेश का उल्लंघन करता है, उसके वाहन को क्रेन से उठा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement