Advertisement
डाेरंडा में घर से मिला महिला का शव
रांची: डोरंडा के भवानीपुर स्थित बुलकमान टोली में शनिवार सुबह जानकी देवी (30) का शव उसके घर से संदिग्ध अवस्था में मिला है. जानकी अपने दो बच्चों के साथ मैनेजर प्रधान के घर में किरायेदार के रूप में रहती थी. सूचना मिलने पर डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम ने कमरे से कई […]
रांची: डोरंडा के भवानीपुर स्थित बुलकमान टोली में शनिवार सुबह जानकी देवी (30) का शव उसके घर से संदिग्ध अवस्था में मिला है. जानकी अपने दो बच्चों के साथ मैनेजर प्रधान के घर में किरायेदार के रूप में रहती थी. सूचना मिलने पर डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम ने कमरे से कई सामान जब्त किये हैं.
शव देखने के बाद रिश्तेदार रंभा देवी ने बताया, ऐसा लगता है कि जानकी देवी को तार से गला घोंट कर मारा गया है. गले पर निशान थे. चेहरा सूजा हुआ था. गले की माला टूटी हुई थी. कान की बाली भी गायब थी. जानकी का एक मोबाइल भी गायब था. आयरन का आधा तार भी किसी ने काट कर गायब कर दिया है. ट्रंक में रखा सूटकेस जिसमें जेवरात था, वह भी बाहर पड़ा हुआ था. रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है.
पुलिस को भी संदेह
आसपास के लोगों ने आशंका जतायी है कि जानकी देवी का परिचित शुक्रवार देर रात उनके कमरे में आया था. उसने दुष्कर्म या लूटपाट का प्रयास किया होगा. विरोध करने पर आयरन के तार से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी होगी. साक्ष्य छिपाने के इरादे से आयरन के तार को अपने साथ ले गया होगा. डोरंडा पुलिस को भी महिला की मौत की परिस्थिति को लेकर संदेह है. जानकी देवी मूल रूप से गोपालगंज की रहनेवाली थी. उनके पति कमलेश प्रसाद दुबई में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं. रिश्तेदारों ने दुबई में उनके पति और गोपालगंज में रिश्तेदारों को घटना की सूचना दे दी है. डोरंडा थाना प्रभारी आबिद खान ने बताया, एफएसएल की टीम से घटना की जांच कराने के बाद शव को रिम्स भेज दिया गया है. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
दोनों पुत्र को नहीं मिली भनक
जानकी देवी के दो पुत्र करण और अनुज उनके साथ ही रहते हैं. दोनों घटना के दौरान सोये थे. बड़े पुत्र करण ने बताया, शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे उठा. मां को जमीन पर पड़ा देखा. जीभ बाहर निकली हुई थी. इसके बाद चिल्लाते हुए बाहर निकल गया. आवाज सुन कर आसपास के लोग पहुंचे. करण ने बताया : मां शुक्रवार शाम एक रिश्तेदार का कपड़ा आयरन कर रही थी. उसने घर में किसी अनजान या परिचित व्यक्ति को आते नहीं देखा था. छोटे पुत्र की उम्र इतनी कम है कि उसे कुछ पता नहीं है. पड़ोसियों के अनुसार, रात में महिला के चिल्लाने या उसके घर में किसी अपराधी के प्रवेश करने की कोई जानकारी नहीं है. कोई आवाज भी नहीं हुई.
पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कारण
जानकी देवी की मौत की सूचना परिजनों ने 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को दी थी. एंबुलेंस की टीम ने महिला को देख कर उसे मृत बताया था. रिश्तेदार रंभा देवी ने जब उनसे पूछा, तो उन्हें बताया गया कि मौत हर्ट अटैक से हुई है. इस कारण रंभा देवी ने भी पुलिस को हर्ट अटैक की आशंका बतायी. मौत की वजह संदिग्ध है. गले में हल्के निशान भी मिले हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला की मौत की वजह क्या है. – निधि द्विवेदी, प्रभारी सिटी एसपी रांची
एफएसएल टीम के आने के इंतजार में पड़ा रहा शव : एफएसएल की टीम महिला के शव और कमरे की जांच करने दिन के करीब एक बजे पहुंची. टीम के पास कैमरा भी नहीं था. डोरंडा थाने के एक जमादार से मोबाइल लेकर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की तस्वीर उतारी. एफएसएल की टीम के आने के इंतजार में महिला का शव सुबह से ही कमरे में पड़ा था. पुलिस भी सुबह आकर चली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement