23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगमा गांव की घटना, दहशत में हैं ग्रामीण, मुरहू में भाजपा नेता भैया राम मुंडा की गोली मार कर हत्या

खूंटी: खूंटी के मुरहू प्रखंड के बगमा गांव में अपराधियों ने भाजपा नेता भैया राम मुंडा (45) की हत्या कर दी. उनकी मां फागुनी देवी, चचेरे भाई बिरसा मुंडा उर्फ पांडेया व दूसरी पत्नी सालगी मुंडू को भी गोली मार दी. तीनों घायल हैं. गंभीर रूप से घायल फागुनी देवी व बिरसा मुंडा को रिम्स […]

खूंटी: खूंटी के मुरहू प्रखंड के बगमा गांव में अपराधियों ने भाजपा नेता भैया राम मुंडा (45) की हत्या कर दी. उनकी मां फागुनी देवी, चचेरे भाई बिरसा मुंडा उर्फ पांडेया व दूसरी पत्नी सालगी मुंडू को भी गोली मार दी. तीनों घायल हैं. गंभीर रूप से घायल फागुनी देवी व बिरसा मुंडा को रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है. भैया राम मुंडा भाजपा एसटी मोरचा के मंत्री और ग्राम प्रधान थे. ग्रामीणों को आशंका है कि घटना को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना में कौन लोग शामिल हैं, जल्द पता चल जायेगा.

अगवा कर ले गये चचेरे भाई के घर : परिजनों ने बताया, शुक्रवार रात करीब 12 की संख्या में हथियारबंद लोग भैया राम के घर पहुंचे. सभी वर्दी में थे. हथियारबंद लोगों ने आवाज देकर भैया राम को घर से निकाला. हथियार के बल पर उन्हें अगवा कर उनके चचेरे भाई बिरसा मुंडा के घर ले गये. उनके पीछे भैया राम की मां फगुनी देवी व उनकी दोनों पत्नियां भी चली गयीं.

हथियारबंद लोगों ने भैया राम के जरिये बिरसा मुंडा को घर से बाहर निकलवाया. जैसे ही बिरसा मुंडा घर से बाहर निकले, उन लोगों ने सभी पर फायरिंग शुरू कर दी. भैया राम मुंडा के शरीर में कई गोलियां लगी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि बिरसा मुंडा, फगुनी देवी व भैया राम की दूसरी पत्नी सालगी मुंडू घायल हो गये. घटना के बाद हथियारबंद लोग भाग गये. शनिवार सुबह सूचना मिलने पर एसपी अश्विनी सिन्हा, एसडीपीओ रणवीर सिंह, निरीक्षक अमिताभ राय, थानेदार अरुण दुबे पहुंचे. पुलिस ने 12 बोर के एक दर्जन खोखे बरामद किये हैं.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

परिजनों को सहायता रािश
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्विट कर घटना पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को पार्टी की ओर से दो लाख रुपये देने की बात कही है. उग्रवादी घटना को लेकर सरकार की ओर से अतिरिक्त एक लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की बात कही है.

घायलों से मिले मंत्री नीलकंठ मुंडा
सूचना मिलने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा रिम्स पहुंचे. घायल फगुनी देवी व बिरसा मुंडा से मिले. उनके साथ कोचे मुंडा भी थे. मंत्री ने घायलों के इलाज में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें