Advertisement
पंडरा के रैयतों ने ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए जमीन नहीं दी थी : बंधु तिर्की
रांची. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि सरकार रैयतों की जमीन का सौदेबाजी कर रही है. पंडरा बाजार समिति के रैयतों ने खास उद्देश्य से जमीन दी थी. किसानों को उनके उत्पाद को बाजार मिले, इसके लिए बाजार समिति बनी थी. यह जमीन किसानों का भला करने के लिए दी गयी थी. विस्थापितों […]
रांची. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि सरकार रैयतों की जमीन का सौदेबाजी कर रही है. पंडरा बाजार समिति के रैयतों ने खास उद्देश्य से जमीन दी थी. किसानों को उनके उत्पाद को बाजार मिले, इसके लिए बाजार समिति बनी थी. यह जमीन किसानों का भला करने के लिए दी गयी थी. विस्थापितों को उनका हक नहीं मिला है. विस्थापितों का पुनर्वास नहीं हुआ, लेकिन सरकार उनकी जमीन का सौदा करने लगी. श्री तिर्की ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर का पंडरा में कोई औचित्य नहीं है. भूमि अधिग्रहण कानून के मुताबिक अधिग्रहित जमीन का उद्देश्य खत्म हो गया, तो रैयतों को लौटाना है. श्री तिर्की ने कहा कि जमीन का अधिग्रहण वर्तमान कानून से होना चाहिए.
ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का विरोध शुरू : कृषि उत्पादन बाजार समिति में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन ने जमकर विरोध किया है. शुक्रवार को आलू मंडी, पंडरा में झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन, आलू प्याज विक्रेता संघ, रांची मालवाहक टेंपो, महुअा, अंडा विक्रेताओं सहित विभिन्न संगठनों की बैठक हुई. ललित नारायण ओझा ने कहा कि अगर सरकार को ट्रांसपोर्ट नगर बनाना है, रिंग रोड के बाहर एक बड़ा भूखंड खोजना चाहिए. ट्रांसपोर्ट नगर बनाने से 1,000 व्यापारी और टेंपो चालक बेरोजगार हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement