18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की सड़कों पर दिखा ई-रिक्शा और ऑटो का बेतरतीब परिचालन, जा‍नें कहां हो रही लोगों को परेशानी और क्‍या है बचाव के उपाय

मेयर ने लिया शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा, दिये सुधार के निर्देश रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को राजधानी की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अवैध होर्डिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत कचहरी चौक से हुई. मेयर के साथ निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा, सहायक कार्यपालक […]

मेयर ने लिया शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा, दिये सुधार के निर्देश
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को राजधानी की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अवैध होर्डिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत कचहरी चौक से हुई. मेयर के साथ निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, चीफ इंजीनियर अजीत लकड़ा एवं अन्य पदाधिकारी
शामिल थे.
कचहरी चौक पर ई-रिक्शा और ऑटो के बेतरतीब परिचालन पर मेयर नाराज हुईं. उन्होंने कहा कि पहले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को समझाया जाये. इसके बावजूद वे नहीं सुधरते हैं, तो उनसे जुर्माना वसूला जाये. कचहरी चौक स्थित मंदिर के पास लगे अवैध होर्डिंग को देखकर मेयर ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने तत्काल एेसे होर्डिग को हटाने का आदेश दिया. इसके बाद मेयर ने सर्कुलर रोड और मेन रोड का दौरा किया. उन्होंने पाया कि शहर में जगह-जगह ऐसे कई होर्डिंग लगे हैं, जिन पर संबंधित एजेंसी का नाम नहीं लिखा है. मेयर ने ऐस होर्डिंग को अवैध ठहराया है. साथ ही सभी एजेंसी को एक सप्ताह के अंदर चिह्नित करने का आदेश दिया.
ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त करने का आदेश दिया
निरीक्षण के क्रम में मेयर को कई चौक-चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल खराब मिले. इस पर उन्होंने खराब ट्रैफिक सिग्नलों को चिह्नित कर उन्हें दुरुस्त करने का आदेश दिया. साथ ही जेल चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को किनारे शिफ्ट करने को कहा. मेयर ने अलबर्ट एक्का चौक पर स्थित मॉडल शौचालय का सही उपयोग नहीं होने पर भी नाराजगी जतायी. कहा कि पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग शौचालय हैं, लेकिन महिलाओं के शौचालय का उपयोग पुरुष करते हैं. ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाना चाहिए.
24 घंटे में हटाया जाये ब्राइट न्यून का होर्डिंग
मेयर ने मेन रोड में ब्राइट न्यून द्वारा लगाये गये पोल डिस्क को 24 घंटे के अंदर हटाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जब लाइट किसी दूसरी कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है, तो ब्राइट न्यून को विज्ञापन तुरंत हटाना चाहिए. ऐसा नहीं होने का मतलब है कि अधिकारियाें की मिलीभगत है. इससे नगर निगम को राजस्व की हानि हो रही है.
हरमू रोड में लोगों को नहीं मिल रही जाम से राहत
रांची. हरमू रोड की सड़क डिवाइडर पर बने कट बंद हुए एक सप्ताह हो गया. ऐसा जाम को खत्म करने के लिए किया गया था, लेकिन इस सड़क पर चलने वाले लोगों को अब तक जाम से राहत नहीं मिल रही है. वहीं सड़क के दोनों ओर रहने वाले लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जानेवाले लोग 100 मीटर से अधिक घूमकर अपने गली-मोहल्ले में जा रहे हैं. इससे सड़क पर अनावश्यक वाहनों का बोझ बढ़ गया है और जाम लग रहा है. इस जाम में स्कूल बसें भी फंस रही हैं. बच्चों को लेने पहुंचे अभिभावकों को बस स्टॉप पर घंटाें इंतजार करना पड़ रहा है.
पीड़ा
कट बंद होने से सड़क के दोनों ओर रहनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ी
एक ओर से दूसरी ओर जानेवाले लोगों को तय करनी पड़ रही लंबी दूरी
शुक्रवार दोपहर दो बजे चर्च कॉम्प्लेक्स के समीप कट बंद होने से लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर एकरा मस्जिद के पास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और काफी देर तक मशक्कत करने के जाम को खत्म कराया.
ट्रैफिक पुिलस की जांच का असर, सड़कों से कम हुआ वाहनों का बोझ
बीते चार दिन से शहर में बिना परमिट के चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा की जांच की जा रही है. इस कारण शहर की सड़कों पर ऑटो का परिचालन कम हो रहा है. इससे कामकाजी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विभिन्न चौक-चौराहों पर लोग घंटों ऑटो और ई-रिक्शा का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, सड़क पर वाहनों का बोझ कम होने से निजी वाहन चालकों को काफी राहत मिली है. वहीं, प्रमुख सड़कों पर जाम कम लग रहा है.
ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों को दिखायी फिल्म
शुक्रवार को बिरसा चौक, हिनू चौक, धुर्वा गोलचक्कर, हरमू रोड में किशोरगंज चौक, मुक्ति धाम के पास व न्यू मार्केट चौक के पास वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया. इन लोगों के नाम नाम, माेबाइल नंबर और घर का पता नोट कर लिया गया है. चालान उनके घर भेजा जायेगा.
अभियान के दौरान ट्रैफिक एसपी संजय रंजन, अन्य ट्रैफिक अफसर और मोटरसाइकिल दस्ता ने लोगों की काउंसिलिंग भी की. यातायात नियम का उल्लंघन करनेवाले कई लोगों को सजा के तौर पर दो घंटे की अवेयरनेस फिल्म भी दिखायी गयी. चेकिंग के दौरान 356 वाहनों से 92,200 रुपये जुर्माना वसूला गया़ सीसीआर में काउंसिलिंग के साथ 49 लोगों फिल्म दिखाया गया़ मोटरसाइकिल दस्ता तथा एसपी के द्वारा 312 लोगों का काउंसिलिंग किया गया़
हरमू रोड में तीन फुट ओवरब्रिज का प्रस्ताव
हल
ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया योजना का प्रस्ताव, जल्द ही सरकार को सौंपा जायेगा
पैदल सड़क पार करनेवाले लोगों की सहूलियत के लिए जरूरी है फुट ओवरब्रिज
रांची : हरमू रोड में किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक और रातू रोड न्यू मार्केट चौक के कट बंद कर दिये गये हैं. इससे तीनों जगह जाम लग रहा है और लोगों को सड़क पार करने में परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने संबंधित चौकों पर तीन फुट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. ट्रैफिक डीएसपी-2 राधा प्रेम किशोर ने यह प्रस्ताव ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह को सौंप दिया है. जल्द ही यह प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया जायेगा.
ट्रैफिक पुलिस का यह मानना है कि तीनों चौकों पर अगर फुट आेवरब्रीज बना दिये जायें, तो लोगों को खासकर महिलाओं और बच्चों को सड़क पार करने में आसानी होगी. फिलहाल डिवाइडर बनाकर कट बंद करने से स्कूल बसें सड़क के दूसरी ओर ही रुक रहीं हैं. ऐसे में स्कूल जानेवाले बच्चों को बस पकड़ने के लिए डिवाइडर पार करने में काफी परेशानी होती है. सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ियां चलती हैं, जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. अभिभावकों को भी बच्चों को बस स्टॉप तक ले जाने और वहां से लाने में परेशानी होती है.
सर्जना चौक पर भी बनना चाहिए फुट ओवरब्रिज : इधर, मेन रोड में सर्जना चौक पर भी पैदल चलनेवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अलबर्ट एक्का चौक से काली मंदिर की ओर जानेवाले वाहनों की वजह से हर समय सर्जना जाम हो जाता है. इससे पुरुलिया रोड से लालजी हीरजी रोड जानेवालों और उधर से पुरुलिया रोड की ओर आनेवाले लोगों की भीड़ लग जाती है. लोगों की मांग है कि यहां भी एक फुट ओवरब्रिज बनना चाहिए. पैदल चलनेवालों को इससे काफी सहूलियत होगी.
जीइएल चर्च का फुट ओवरब्रिज का नहीं हो रहा उपयोग : मौजूदा समय में जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने पैदल चलनेवालों की सुविधा के लिए एक फुटब्रीज बना हुआ है. हालांकि, पैदल चलनेवाले इसका उपयोग नहीं करते हैं. उस पर फुटब्रीज पर दोनों ओर विज्ञापन लगा कर घेर दिया गया है, जिससे यह प्रेमी जोड़ों के बैठने के लिए सबसे सेफ जगह बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें